Navsatta
चर्चा मेंदेशमुख्य समाचारव्यापारस्वास्थ्य

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला देश छोड़ कर लंदन में, कहा – प्रभावशाली लोग दे रहे थे धमकियां

राय अभिषेक

 

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला अचानक देश छोड़ कर लदंन में

कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई थी

शक्तिशाली और रसूखदार लोग बना रहे थे दबाव 

देश के बाहर जा सकता है कोविड शील्ड का उत्पादन सेंटर  

लखनऊ, नवसत्ता : भारत में कोविड संक्रमण में देश भर में इस्तेमाल की जाने वाली वैक्सीन कोविड शील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला अचानक भारत छोड़ कर लदंन चले गए है जिन्हें कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई थी| लंदन में पहुचकर उन्होंने बयान दिया कि उन पर भारत में वैक्सीन की मांग को लेकर असहनीय दबाव बनाया जा रहा था जिसमे देश के सबसे शक्तिशाली एवं रसूखदार लोग शामिल है| भारत में वाई श्रेणी की सुरक्षा के बावजूद जब ख़तरा हद से ज्यादा हो गया तो पत्नी और बच्चो संग लन्दन में शरण लेनी पड़ी|

लंदन में सरकारी सुरक्षा पाने के बाद उन्होंने एक स्थानीय अखबार ‘द टाइम्स’ को बताया की भारत में कोविड संक्रमण चरम पर है और कोविशील्ड वैक्सीन की मांग बहुत ज्यादा है जिसकी आपूर्ति की मांग को लेकर भारत के सबसे शक्तिशाली एवं रसूखदार लोग उनसे फोन पर आपत्तिजनक ढंग से बात करते थे और निजी इस्तेमाल और भंडारण के लिए वैक्सीन की मांग पूरी करने का दबाव बना रहे थे और इसी दवाब के चलते ही वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन आ गए हैं।

गौरतलब है की सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया भारत में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनिका की कोविड-19 वैक्सीन “कोविशील्ड वैक्सीन” का उत्पादन कर रही है और पूरे भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली कोविड वैक्सीन है।

अदार पूनावाला ने कहा कि भारत में वैक्सीन उत्पादन का सारा भार मेरे ही कंधो पर डाल दिया गया है, जिसे वहन करना असंभव सा प्रतीत होता है| अभी के विषम परिस्थितियों के बावजूद हम अपना काम दिन रात पूरी तन्मयता से कर रहे है और भारत में वैक्सीन की मांग को पूरा करने मे लगे है पर मै हर किसी इंसान की “पहले मुझे पहले मुझे ” की जबरन मांग को नहीं पूरा कर सकता और फिलहाल मै लन्दन में ही हूँ और कब तक यहाँ रुकुंगा पता नहीं| भारत में हर कोई अगले से पहले वैक्सीन पाना चाहता है चाहे उन्हें वास्तव में जरूरत हो या न हो| इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा की यदि जरूरत पड़ी तो जीवनदायनी वैक्सीन का उत्पाद भारत से बहार भी शुरू कर सकता हूँ जिसकी घोषणा कुछ दिनों में हो सकती है|

संबंधित पोस्ट

दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों से बृजभूषण शरण के खिलाफ मांगे सुबूत

navsatta

सत्ता का घमंड कभी मत करना, पंजाब के विधायकों को केजरीवाल का मंत्र

navsatta

महंगाई की मार से राहत क्यों नहीं है राजनीतिक मुद्दा

navsatta

Leave a Comment