Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

रायबरेली में अब तक 40 गुरुजनों की बलि ले चुका पंचायत चुनाव

त्रिस्तरीय चुनाव में ड्यूटी लगने के बाद कोरोना संक्रमित 40 शिक्षकों की मौत पर भी नही चेत रहा जिला प्रशासन

मतगणना के बाद बढ़ सकता है गुरुजनों की मौत का आंकड़ा

संवाददाता-अक्षय मिश्रा
रायबरेली,नवसत्ता: -जिले में शिक्षकों की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है। अभी तक जनपद में 40 शिक्षकों ने दम तोड़ दिया। कोरोना वायरस का विकराल रूप रायबरेली जनपद में देखने को मिल रहा है, यहां पर आम इंसान के साथ ही भारी मात्रा में अध्यापकों की मौत हो जाने से जनपद में कोहराम मच गया है। कल मतगणना के बाद  स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा लगाकर शिक्षकों के परिजन अभी से बदहवास हो रहे हैं।
कोरोना वायरस लगातार लोगों को अपना ग्रास बनाता जा रहा है, महामारी के इस दूसरे चरण का विकराल रूप से लोगों के अंदर भय व्याप्त हो चुका है, क्या राजा क्या रंक इस आपदा से अभी तक कोई बच नहीं सका है, हाल ही में जनपद में हुए पंचायत चुनाव में पीठासीन अधिकारी के द्वारा शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई थी जिसके बाद लगभग ढाई सौ से अधिक शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए जिनमें से 37 लोगों की मौत हो गई है।
 इस भयानक महामारी के बीच हुए जनपद में पंचायत चुनाव में शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी लगाई गई, चुनाव ड्यूटी करके वापस लौटे शिक्षक जुखाम बुखार जैसी समस्या से ग्रसित हुए, हालत ज्यादा खराब होने पर जब जांच कराई गई तो कोरोना संक्रमित पाए गए, जिससे रायबरेली जिले में वापस लौट शिक्षकों में से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि रायबरेली में 15 अप्रैल को यूपी पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि ऐसे कई शिक्षक हैं, जिनकी तबीयत चुनाव के पहले से ही खराब चल रही थी. लिखित प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अधिकारियों ने ड्यूटी हटाना तो दूर, उनका कोविड टेस्ट कराना भी जरूरी नहीं समझा.जिसमें उनकी मौत हो गई है।
 क्या कहते है माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह
 पूरे मामले की तह तक जाने के लिए इस बाबत पर जब माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने कहा कि चुनाव में ड्यूटी लगाने की वजह से अनेक शिक्षक कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो गए है। इलाज के अभाव में 25 अध्यापक, 10 शिक्षामित्र समेत कुल 37 शिक्षकों की मृत्यु हो गई है। मृतकों में दिव्यांग तथा महिलाएं भी शामिल है, श्री सिंह ने बताया कि यूपी पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगने के बाद लगभग हमारे ढाई सौ से ज्यादा अध्यापक संक्रमित हो गए हैं जिनमें से 37 लोगों की मौत हो चुकी है फिर भी जिला प्रशासन द्वारा कोई भी मदद नहीं मिल रही है, लगातार इतने शिक्षकों की मौत हो जाने से जनपद को काफी क्षति पहुंची है।
 क्या कहते है प्रभारी डीआईओएस रायबरेली
 जब जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली से बात की गई तो कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनसे बात नहीं हो पाई उस चलते प्रभारी बनाए गए डॉ रजनीश तिवारी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मृतक शिक्षकों के प्रति हम संवेदनाएं व्यक्त करते है। जब उनसे जानकारी ली गई की अब तक कितने शिक्षक कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हुई है तो उन्होंने कहा कि अभी तक कोई लिखित पत्र कार्यालय में नहीं उपलब्ध है,परन्तु जानकारी ये मिल रही है कि रायबरेली जनपद के 35 शिक्षकों की मृत्यु होने की सूचना मिल पाई है।

अब तक कोरोना से इन शिक्षकों की हो चुकी है मौत

1)- श्री सुशील तिवारी
(प्र०अ०-पू०मा० विद्यालय पूरे दुबे), वि०क्षे०-राही जनपद-रायबरेली
(2)- श्री पंकज विक्रम (स०अ०)
प्रा०वि०चन्देल नगर, वि०क्षे०लालगंज, रायबरेली।
(3)-सुश्री अनुराधा मौर्या (खण्ड शिक्षा अधिकारी)
नगर क्षेत्र, रायबरेली
(4)-श्री हरीशंकर (स०अ०)
कम्पोजिट विद्यालय पूरे हीरालाल, वि०क्षे०-सरेनी , रायबरेली
(5)-श्री शशि कुमार (अनुदेशक) उच्च प्राथमिक विद्यालय खालिकपुर कला,वि०क्षे०ऊंचाहार, रायबरेली
(6)-श्रीमती श्रद्धा श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय राही वि० क्षे० राही रायबरेली
(7)-श्री कृष्ण कुमार शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय कूड विकास क्षेत्र जगतपुर,रायबरेली
(8)- श्रीमती रीवा द्विवेदी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय रैन विकास क्षेत्र बछरावां, रायबरेली
(9) श्रीमती प्रीती सक्सेना सहायक अध्यापक कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुदौली वि०क्षे० बछरावां,
रायबरेली
10- श्री जगजीवन शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय कोटवा मदनिया विकास क्षेत्र महराजगंज, रायबरेली
11-श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव स0अ0 प्राथमिक विद्यालय बाला हरचन्दपुर रायबरेली।
12-श्री कमल कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ।
13-श्री विजय पाल सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मवैया,छतोह।
14-श्री एजाजुल गफूर सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भगवतपुर छतोह।
15-श्री रवीन्द्र सविता प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय पूरे तकी,छतोह।
16-श्रीमती पुष्पलता मिश्रा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सराय मुबारक,सतांव।
17-श्री लवलेश कुमार शुक्ला  सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय ठकुराइनखेडा़ विकास क्षेत्र बछरावां, रायबरेली।
18-श्रीमती रश्मि प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नरसवां, डलमऊ, रायबरेली।
19-श्री मेवालाल प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर गड़ई, विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा, रायबरेली।
20-श्रीमती विभा रानी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय  हैबतमऊ ,अमावां, रायबरेली।
21-श्री धर्म वीर सिंह, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय पूरे प्रान सिंह, डलमऊ, रायबरेली।
22-श्री शंकर इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय खरगपुर, खीरों, रायबरेली।
23- श्री सुरेश चन्द्र सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय किशुनपुर,डीह, रायबरेली।
24- प्रज्ञा त्रिपाठी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय गूजरपुर विकास क्षेत्र बछरावां, रायबरेली।
25-श्री व्यास जी पाठक शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय दरियावगंज, शिवगढ़, रायबरेली।
26-श्री अनिल कुमार प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय देदौर,सतांव, रायबरेली।
27-श्री संदीप कनौजिया सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय बकवारा,राही, रायबरेली।
28-श्री शैलेन्द्र सोनी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रामपुर खांडेखेडा़, विकास क्षेत्र बछरावां, रायबरेली
29-श्रीमती पिंकी देवी शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़, विकास क्षेत्र सलोन, रायबरेली।
30-श्री अमित कुमार तिवारी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कटेह, विकास क्षेत्र सलोन, रायबरेली।
31-श्री राजेंद्र बहादुर सिंह अनुचर खरगपुर सैताना, डलमऊ, रायबरेली।
32-श्रमती गुड्डीदेवी इनचार्ज अध्यापक प्राथमिक विद्यालय साडी लालगंज, रायबरेली।
33-श्रीमती नीलम वाजपेई प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर, गौरा,
 रायबरेली
34-श्री हाकिम सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय इब्राहिम पुर,सरेनी, रायबरेली।
35- श्री गया प्रसाद प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गंगागढ़, ऊंचाहार, रायबरेली।।
36-श्रीमती सुनीता देवी शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय मुर्दीपुर मझिगवां, सरेनी, रायबरेली।
37-श्रीमती सुशीला देवी शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय इब्राहिम पुर, सरेनी, रायबरेली।
38-श्रीमती रेणुका देवी अनुदेशक पूर्व माध्यमिक विद्यालय सनही,राही, रायबरेली।
39- राजकुमारी रावत सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय दोस्तपुर, बछरावां, रायबरेली।
40-शकीला परवीन प्रधान अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय दूरभाष नगर नगर क्षेत्र रायबरेली

संबंधित पोस्ट

राहत की खबर: बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी

navsatta

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपट रही सरकार: सीएम योगी

navsatta

अयोध्या के राजा- भारत है आपका, महलों में आओ-स्वागत है आपका

navsatta

Leave a Comment