Navsatta
खास खबरदेश

सेना के कुछ अस्पतालों के दरवाजे आम लोगों के लिए खुले : सेना प्रमुख

नयी दिल्ली, नवसत्ता : सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि सेना कोरोना महामारी के खिलाफ चलाये जा रहे देशव्यापी अभियान में हर संभव मदद कर रही है और जहां संभव है वहां सेना के अस्पतालों के दरवाजे आम लोगों के लिए खोले जा रहे हैं।
जनरल नरवणे गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और कोविड के खिलाफ अभियान में सेना द्वारा उठाये जा रहे कदमों तथा प्रयासों की उन्हें जानकारी दी।
सेना प्रमुख ने बताया कि सेना के चिकित्सा स्टाफ को विभिन्न राज्य सरकारों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा सेना द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी अस्पताल भी बनाये जा रहे हैं।
उन्हाेंने कहा कि जहां संभव है वहां सेना के अस्पतालों के दरवाजे आम लोगों के लिए खोले जा रहे हैं और लोग अपने नजदीक के सेना अस्पताल में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सेना आयात की जा रही ऑक्सीजन के टैंकरों और वाहनों के संचालन के लिए भी जरूरत के आधार पर कर्मचारी भेज रही है।

संबंधित पोस्ट

खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 2 गम्भीर

navsatta

मराठवाड़ा में कोरोना के 7800 नये मामले, 166 लोगों की मौत

navsatta

बड़े पैमाने पर ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, एनसीबी ने गिरफ्तार किये 22 आरोपी

navsatta

Leave a Comment