Navsatta
राज्य

उन्नाव जनपद के बांगरमऊ मंडी में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

उन्नाव, नवसत्ता : नगर में स्थित नवीन मंडी स्थल में कोविड-19 के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। भोर पहर से ही किसानों, व्यापारियों व खरीददारों का भारी जमावड़ा लग जाता है, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का नियम भूलकर भारी भीड़ खरीद-फरोख्त में जुट जाती है।
मालूम हो कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं जिसमें मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व एक स्थान पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना होने के निर्देश दिए गए हैं। और इन नियमों का कड़ाई से पालन कराने पर विशेष जोर भी दिया जा रहा है। लेकिन यह सारे नियम नगर की नवीन मंडी स्थल में लागू नहीं होते हैं, भोर पहर से ही किसानों, व्यापारियों व खरीददारों का भारी जमावड़ा लग जाता है। इसके साथ ही किसानों द्वारा तरबूज की उपज भी भारी मात्रा में मंडी परिसर में लाई जा रही है जिससे मंडी परिसर में सुबह कई-कई घंटों का भारी जाम लग जाता है। यहां तक कि पैदल राहगीर व मोटरसाइकिल आदि भी नहीं निकल पाती हैं। जबकि पिछले वर्ष भारी भीड़ व ट्रैक्टरों की काफी संख्या को देखते हुए मंडी परिसर के बाहर ही बांगरमऊ संडीला मार्ग के किनारे व नगर के बाईपास पर तरबूज की उपज की खरीद फरोख्त कराई गई थी। जिससे मंडी परिसर में ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना होने पाए। लेकिन इस बार सारे कायदे कानून ताक पर रखकर मनमाने ढंग से मंडी का संचालन किया जा रहा है। भारी भीड़ व जाम की स्थिति को देखते हुए जब मंडी सचिव के बारे में पता किया गया तो मालूम हुआ कि वह नहीं है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि कुछ प्राइवेट लोग मंडी की रसीद बुक लेकर काटते देखे गए तथा मंडी परिसर में तमाम दलाल भी सक्रिय हैं जिसके चलते किसानों का भारी शोषण किया जा रहा है। क्षेत्र के किसानों ने जिला प्रशासन से मंडी की व्यवस्था सुधारने व दलालों को वहां से हटाने की मांग की है।।

संबंधित पोस्ट

मौसम अपडेट : देश में दक्षिण से उत्तर तक बदलेगा मौसम का मिजाज, 4 दिनों तक झमाझम बारिश देगी गर्मी से राहत

navsatta

समस्तीपुर में लगाया जायेगा आक्सीजन प्लांट : नित्यांनद

navsatta

गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, पीएम मोदी ने दी बधाई

navsatta

Leave a Comment