Navsatta
क्षेत्रीय

82 वर्षीय वृद्ध महिला ने होम आइसोलेशन में रहकर दिया कोरोना को मात

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : विकास खण्ड शिवगढ़ के भौसी गांव की रहने वाली 82 वर्षीय वृद्धा कमला देवी ने सी एच सी अधीक्षक डॉ राजेश गौतम और उनकी टीम के दिशा निर्देशों का पालन करके कोरोना के डर को मात देकर धैर्य और साहस के बल पर कोरोना से जंग जीत ली है। विदित हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के भौसी गांव के रहने वाले स्वर्गीय शिक्षक मनीराम मिश्रा की पत्नी कमला देवी की बीते 17 अप्रैल 2021 को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाई गई थी। वहीं उनके पुत्र भी माँ की सेवा करते हुए संक्रमित हो गए थे । जिन्हें शिवगढ़ सी एच सी की देखरेख में होम आइसोलेशन में रखा गया था। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी कमला देवी ने कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद भी कोरोना से हार नही मानी और हिम्मत और साहस के साथ डॉक्टरों के दिशा निर्देशों पालन करते हुए होमआइ सोलेशन में रहकर कोरोना का डटकर सामना किया। जिसके परिणाम स्वरूप अंततः कोरोना की जंग में कमला देवी और उनके बेटे अजय मिश्रा ने जीत हासिल किया।इस प्रकार से मां बेटे ने डर को मात देकर कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित बाहर निकल आये । सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार गौतम ने बताया कि बीते 17 अप्रैल को कमला देवी की कोविड-19 जांच की गई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं अपनी मां की सेवा कर रहे उनके बेटे अजय मिश्रा भी कोरोना पॉजिटव हो गए थे उन दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया था,जिनकी आवश्यक दवाएं देने के साथ ही मैं और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम यादव,डॉ. विजय वर्मा लगातार देखरेख कर रहे थे। 28 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ जयराम यादव ने कहा कि कमला देवी और उनके बेटे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। जिन्होंने कोरोना के डर को मात देकर कोरोना से जंग जीत ली है। कोरोना पर विजय पाने वाली 82 वर्षीय कमला देवी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार के भ्रम और भय में आकर हिम्मत छोटी न करें, हम सबने जीवन में एक से एक बड़ी बीमारियों से संघर्ष करते हुए उन पर विजय हासिल की है। कोरोना से डरने और घबराने की जरुरत नही है। कोरोना से डरने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है, केवल जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती है। कमला देवी ने कहा कि सावधान रहें, सतर्क रहें, मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी का पालन करें, तथा कोविड गाइडलाइंस का सभी लोग अवश्य ही पालन करें।

संबंधित पोस्ट

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

navsatta

मैं और मेरी पत्नी कोरोना नामक बीमारी से सरकार द्वारा मुक्त घोषित किये गयेः रामनाथ शुक्ला

navsatta

भारत के आखिरी गांव की उम्‍मीदों को सींच रहा जल जीवन मिशन

navsatta

Leave a Comment