Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 27 अप्रैल 2021

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता :

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 26 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 135 (देर रात) कुल – 135
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 143
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 863
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 408
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 1229 आरटीपीसीआर, 1305 एंटीजेन, 0 ट्रूनेट, कुल 2534 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 590679
2352 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 12540
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 575787
एक्टिव केस – 4131
रिकवर्ड केस – 8201
मृत्यु – 208
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 2816
एल – 2 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या -201

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 16 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में 66.3 प्रतिशत जिला अस्पताल रायबरेली(सीएचओ हॉल) वैक्सीन लगा कर प्रथम स्थान पर रहा, जिला अस्पताल रायबरेली(आइसोलेशन वार्ड) 66 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा एम्स रायबरेली 33.3 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहा, वहीं 5.8 प्रतिशत वैक्सीनेशन करके नसीराबाद सबसे पीछे रहा।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/27.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

पिछले 24 घंटों में दर्ज किये गये कोरोना के 6 हजार से कम केस

navsatta

भांजे के साथ बाइक से जा रहे मामा की सड़क दुर्घटना में मौत

navsatta

सफाई कर्मी के पदो पर आवेदन करे 20 अप्रैल तक पात्र आवेदको का साक्षात्कार 24 अप्रैल को

navsatta

Leave a Comment