Navsatta
क्षेत्रीय

मास्क लगाये, बाजार, हाट, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे एवं सैनेटाइजर या साबुन से बार-बार हाथों को करे साफ: डीएम

रायबरेली, नवसत्ता :

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोविड-19 कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जागरूकता, बचाव एवं रोकथाम के लिए कहा है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जनपदवासियों को जागरूकता के माध्यम से बताये कि आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले तथा घर से निकले पर मास्क लगाये और बजार, हाट एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें एवं सैनेटाइजर या साबुन से बार-बार हाथो को साफ करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा है कि दुकानदार स्वयं के साथ कर्मचारियों को मास्क लगवायें, मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ सामान उपलब्ध कराये और दुकान पर हाथ साफ करने के लिए सैनेटाइजर साबुन पानी की व्यवस्था अवश्य रखे। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह ने अपील की है कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी जनपदवासी कोरोना का टीका जरूर लगवाये और सरकार की घोषण के अनुसार 1 मई 2021 से 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवक/युवतियों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका निःशुल्क लगाया जायेगा।

संबंधित पोस्ट

लखनऊः इंडिया फूड एक्सपो-2022 का आगाज 2 नवंबर से, प्रवेश निःशुल्क

navsatta

अवैध क्लीनिक पर तहसीलदार सलोन का छापा, बोर्ड उखाड़कर भागा क्लीनिक संचालक

navsatta

डॉक्टरों ने 30 किलो का ट्यूमर निकाल महिला को लौटाई जिंदगी

navsatta

Leave a Comment