Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

बिहार विधानसभा चुनाव : अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में पहला चरण संभव, कल होगी अंतिम वोटर लिस्ट जारी

संवाददाता 
नई दिल्ली/पटना,नवसत्ता : बिहार में विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने को है। चुनाव आयोग (ईसीआई) मंगलवार को राज्य की अंतिम मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) प्रकाशित करेगा, जो विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के बाद तैयार की गई है। इसके बाद अगले हफ्ते चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, पहला चरण छठ पूजा के बाद अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में हो सकता है, जबकि कुल मतदान नवंबर में 2-3 चरणों में पूरा होगा। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए पूरी प्रक्रिया समय पर खत्म होनी जरूरी है।

चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय टीम—मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी—4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा करेगी। इस दौरान चुनाव तैयारियों की समीक्षा होगी, जिसमें 470 पर्यवेक्षकों (आम, पुलिस और व्यय) की तैनाती शामिल है। 3 अक्टूबर को दिल्ली के आईआईआईडीईएम (इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट) में पर्यवेक्षकों की ब्रिफिंग बैठक भी होगी। ईसीआई आमतौर पर वोटर लिस्ट जारी होने के एक हफ्ते के अंदर शेड्यूल घोषित करता है, इसलिए 7-10 अक्टूबर तक ऐलान संभव है।

वोटर लिस्ट पर विवाद: 22 साल बाद SIR, 7.3 करोड़ मतदाता संभावित

यह बिहार में 2003 के बाद पहली बार है जब मतदाता सूची का विशेष गहन संशोधन (SIR) किया गया। 24 जून को ईसीआई ने इसे अधिसूचित किया था, जिसमें सभी मतदाताओं को फॉर्म भरकर नाम दर्ज कराने पड़े। 1 अगस्त को ड्राफ्ट लिस्ट जारी हुई, जिसमें 7.24 करोड़ मतदाता थे। 1 सितंबर तक दावे-आपत्तियां दर्ज कराई गईं। अंतिम लिस्ट में करीब 14 लाख नए नाम जुड़ने की उम्मीद है, कुल 7.3 करोड़ के आसपास।

विपक्षी दलों (इंडिया गठबंधन) ने इसे “साजिश” बताते हुए आरोप लगाया कि करोड़ों वैध मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। कांग्रेस ने 89 लाख शिकायतों को खारिज करने का दावा किया, जबकि राजद ने युवा पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे उठाए।ईसीआई ने स्पष्ट किया कि कोई योग्य नागरिक सूची से बाहर नहीं होगा और न ही कोई अयोग्य व्यक्ति शामिल होगा। सुप्रीम कोर्ट ने भी चेतावनी दी कि अगर कोई अनियमितता पाई गई तो पूरी प्रक्रिया रद्द हो सकती है। राहुल गांधी ने अगस्त में पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली, जो पुलिस ने रुकवा दी।

मुख्य मुकाबला: एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन

243 सीटों वाले बिहार विधानसभा में सत्ताधारी एनडीए (जदयू, भाजपा, हम, एलजेपी-रामविलास) और विपक्षी इंडिया गठबंधन (राजद, कांग्रेस, लेफ्ट, वीआईपी) के बीच कड़ा मुकाबला होगा। एनडीए के पास वर्तमान में 131 सीटें हैं (भाजपा-80, जदयू-45, अन्य-6)। जदयू नेता नीतीश कुमार सीएम फेस हैं, जबकि इंडिया में तेजस्वी यादव को समर्थन मिल रहा है। प्राशांत किशोर की जन सुराज पार्टी सभी 243 सीटों पर स्वतंत्र लड़ेगी।

सीट बंटवारा अभी अंतिम चरण में है

अमित शाह ने 26-27 सितंबर को पटना में भाजपा-NDA रणनीति बैठक की।चुनावी मुद्दे: बेरोजगारी, युवा पलायन, स्वास्थ्य व्यवस्था (तेजस्वी ने पूर्णिया एमसीएच का दौरा कर खराब हालात उजागर किए), और महंगाई प्रमुख हैं। ईसीआई दिवाली-छठ पर असर न पड़े, इसके लिए तारीखें तय करेगा। मतगणना 15-20 नवंबर के बीच संभावित।

तैयारी और अपेक्षाएं

ईसीआई ने बिहार के साथ कुछ उपचुनावों के लिए पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने विकास योजनाओं पर फोकस किया, जबकि विपक्ष ने “परिवर्तन” का नारा दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह चुनाव राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित करेगा, खासकर 2029 लोकसभा के मद्देनजर।

 

संबंधित पोस्ट

योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला: जेपीएनआईसी परियोजना अब एलडीए के हाथों में, सोसाइटी भंग

navsatta

कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

navsatta

Pakistan: पाकिस्तान में बड़ा हादसा, सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो मेजर समेत छह जवानों की मौत

navsatta

Leave a Comment