संवाददाता
नई दिल्ली, नवसत्ता : देश आज 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया, जिसमें फ्लाइंग ऑफिसर राशिका शर्मा ने सहयोग किया। समारोह में भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों द्वारा पुष्प वर्षा हुई, और ‘नया भारत’ थीम के तहत 2047 तक ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य दर्शाया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और 128 सदस्यीय गार्ड ऑफ ऑनर ने पीएम का स्वागत किया। इस बार 5,000 विशेष मेहमान, जैसे ओलंपिक्स दल, खेल विजेता, किसान, उद्यमी और सरपंच, समारोह में शामिल हुए। पहली बार स्वतंत्रता दिवस की शाम को देशभर में 140+ स्थानों पर सैन्य और अर्धसैनिक बलों के बैंड देशभक्ति धुनें बजाएंगे। ‘हर घर तिरंगा’ और ‘तिरंगा यात्रा’ ने देश में राष्ट्रीय गौरव की भावना को और मजबूत किया।
”स्वास्थ्य और फिटनेस पर जोर
जीएसटी सुधार: दीवाली का तोहफा
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और आतंकवाद पर सख्त रुख
सिंधु जल समझौता और आत्मनिर्भरता
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना
पीएम ने 1 लाख करोड़ रुपये की ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ की शुरुआत की, जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये और अधिक रोजगार सृजित करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार देगी और अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी।
ऊर्जा और तकनीकी आत्मनिर्भरता
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ‘नया भारत’ और ‘विकसित भारत 2047’ के विजन को रेखांकित किया, जिसमें आत्मनिर्भरता, स्वास्थ्य, रोजगार, खेल, और रक्षा क्षेत्र में प्रगति के साथ-साथ आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख और जीएसटी सुधार जैसे कदम शामिल हैं।
देश की आजादी असंख्य क्रांतिकारियों के त्याग, बलिदान और संघर्षों का परिणाम है- सीएम योगी
