Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष की मांग, पीएम मोदी का तंज: ‘क्या गलती कर दी?’

संवाददाता 

नई दिल्ली, नवसत्ता : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के संसदीय दल की एक महत्वपूर्ण बैठक में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए के सभी नेताओं की ओर से प्रदान किया। यह बैठक संसद के मानसून सत्र के दौरान हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 5 अगस्त के दिन को ऐतिहासिक बताया, क्योंकि इसी दिन अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था, जिसने तत्कालीन जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार दिए थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार ने संविधान की सच्ची भावना का पालन किया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की भी सराहना करते हुए कहा कि वह इस पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले मंत्री बन गए हैं।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कटाक्ष किया कि विपक्ष शायद यह सोच रहा होगा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस की मांग कर उसने कोई गलती तो नहीं कर दी है।

इस बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व और सशस्त्र बलों के अदम्य साहस की प्रशंसा में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। ‘ऑपरेशन महादेव’ 28 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके में हुआ था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए थे।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर जोरदार कार्रवाई की थी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत में नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस पर हमला किया। चार दिनों तक चले इस संघर्ष के बाद, 10 मई को पाकिस्तान ने हार मानते हुए संघर्ष विराम की अपील की थी।

यह सम्मान समारोह और प्रधानमंत्री का संबोधन जून 2024 में नई सरकार के गठन के बाद हुई एनडीए की दूसरी बैठक थी, जिसमें ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच पीएम मोदी का अभिनंदन किया गया।

संबंधित पोस्ट

लखनऊः बेटे की हत्या कर फरार पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

navsatta

उत्तर प्रदेश में बढ़ी 473.91 एमएलडी सीवर शोधन की क्षमता

navsatta

ताज मिस्टर, मिस एंड मिसेज यूनिवर्स-2022, सीजन-3 का आयोजन 24 को

navsatta

Leave a Comment