संवाददाता
नई दिल्ली, नवसत्ता : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को बड़ी आतंकी कार्रवाई को अंजाम दिया। ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत लिडवास इलाके में हुई मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। यह ऑपरेशन हाल ही में पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद की सबसे बड़ी जवाबी कार्रवाई मानी जा रही है।
खुफिया इनपुट पर चला ऑपरेशन
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के मुताबिक, इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी के दौरान दूर से दो बार गोलीबारी की आवाज़ सुनाई दी, जिसके बाद हरवन क्षेत्र के डाचीगाम नेशनल पार्क के पास मुठभेड़ की पुष्टि की गई। सेना ने तुरंत इलाके को घेरते हुए अभियान को तेज़ कर दिया।
पहलगाम हमले से हो सकता है कनेक्शन
मारे गए आतंकियों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनका संबंध हाल ही में हुए पहलगाम हमले से हो सकता है, जिसमें सुरक्षा बलों और तीर्थयात्रियों को निशाना बनाया गया था। हालांकि सेना ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
कश्मीर घाटी में बढ़ी सतर्कता
सेना की इस कार्रवाई को हालिया हमलों के खिलाफ एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। ऑपरेशन के बाद घाटी में सुरक्षा बलों की तैनाती और गश्त को और मजबूत किया गया है, खासकर जंगलों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में, ताकि आतंकियों की किसी भी घुसपैठ को रोका जा सके।
संसद में बहस से पहले बड़ा संदेश
यह ऑपरेशन ऐसे वक्त में अंजाम दिया गया है जब संसद में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहस शुरू होने जा रही है। ऐसे में ‘ऑपरेशन महादेव’ को आतंक के खिलाफ भारत की कड़ी नीति और जवाबी कार्रवाई का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है।