Navsatta
मुख्य समाचार

उपराष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी शुरू: रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त, विपक्ष साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी में

नई दिल्ली, नवसत्ता : देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को इस अहम चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संविधान के प्रावधानों और 1974 के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव नियमों के तहत की गई है।

🔁 परंपरा के अनुसार जिम्मेदारी
हर बार बारी-बारी से लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव को यह दायित्व सौंपा जाता है। पिछली बार लोकसभा महासचिव को यह भूमिका दी गई थी, लिहाजा इस बार राज्यसभा महासचिव को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। इस फैसले से पहले कानून मंत्रालय और राज्यसभा के उपसभापति से परामर्श लिया गया।

👥 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भी नियुक्त
चुनाव प्रक्रिया को सुचारु और निष्पक्ष बनाने के लिए राज्यसभा सचिवालय की संयुक्त सचिव गरिमा जैन और निदेशक विजय कुमार को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना भी जल्द जारी की जाएगी।

🗳️ INDIA गठबंधन उतार सकता है साझा उम्मीदवार
विपक्षी INDIA गठबंधन भी चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुट गया है। सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन इस बार एक साझा उम्मीदवार मैदान में उतारने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। हालांकि अंतिम निर्णय सभी सहयोगी दलों से बातचीत के बाद लिया जाएगा। गठबंधन के एक नेता ने पीटीआई को बताया कि “भले ही जीत की संभावना कम हो, लेकिन उम्मीदवार उतारकर एक मजबूत राजनीतिक संदेश दिया जा सकता है।”

📉 उपराष्ट्रपति पद रिक्त, जीत के लिए चाहिए 392 वोट
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनके त्यागपत्र के पीछे की असली वजहों पर अब भी राजनीतिक अटकलें जारी हैं।

वर्तमान में संसद में कुल 782 सदस्य हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए कम से कम 392 सांसदों का समर्थन जरूरी होगा, यह मानते हुए कि सभी सदस्य वोटिंग करते हैं।

📊 NDA बनाम INDIA गठबंधन की स्थिति

  • लोकसभा में NDA: 293 सांसद

  • INDIA गठबंधन: 234 सांसद

  • राज्यसभा में NDA: लगभग 130 सदस्य

  • INDIA गठबंधन: 79 सांसद

साफ है कि संख्याबल के लिहाज़ से NDA की स्थिति फिलहाल मज़बूत दिख रही है, लेकिन विपक्ष की सक्रियता इस चुनाव को दिलचस्प मोड़ दे सकती है।

📌 अब नजरें हैं उम्मीदवारों के ऐलान और रणनीतिक समीकरणों पर—क्या NDA फिर से बाज़ी मारेगा या विपक्ष कोई चौंकाने वाला नाम लेकर आएगा?

संबंधित पोस्ट

भारत ने बंगलादेश को 188 रन से रौंदा

navsatta

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2 हजार से ज्यादा एग्जीबिटर्स प्रस्तुत करेंगे अपने उत्पाद

navsatta

 मकर संक्रांति पर महाकुम्भ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, तड़के करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई अमृत डुबकी

navsatta

Leave a Comment