Navsatta
मुख्य समाचार

मोदी-स्टारमर की ऐतिहासिक डील: भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता साइन, दोनों देशों को आर्थिक जीत

एजेंसी : नई दिल्ली,  नवसत्ता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा ऐतिहासिक साबित हुई, जहां 24 जुलाई को भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर हो गए। लंदन में हुई द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इस समझौते को “ब्रिटेन और भारत दोनों के लिए आर्थिक जीत” करार दिया और प्रधानमंत्री मोदी का विशेष रूप से धन्यवाद किया। इस डील के तहत दोनों देशों के बीच 90% से अधिक टैरिफ लाइनों को खत्म कर दिया गया है, जिससे भारत के कपड़ा, चमड़ा, जूते और हस्तशिल्प जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों को ब्रिटेन के 23 अरब डॉलर के बाजार में शुल्क-मुक्त प्रवेश मिलेगा। इस समझौते को महिला उद्यमियों के लिए भी गेमचेंजर माना जा रहा है, क्योंकि यह उन्हें हैंडलूम, टेक स्टार्टअप्स, और क्लीन मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में वैश्विक वैल्यू चेन से जोड़ने का वादा करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यूके पहुंचते ही लंदन में भारतीय प्रवासी समुदाय से गर्मजोशी से मुलाकात की, वहीं ब्रिटिश पीएम स्टारमर ने कहा कि यह समझौता ब्रिटेन में हजारों नौकरियां पैदा करेगा, व्यापार तेज़ करेगा और कामकाजी वर्ग की जेब में ज्यादा पैसा डालेगा। समझौते के तहत भारत से ब्रिटेन को होने वाला करीब 99% निर्यात, जिसमें वस्त्र, जूते, रत्न, दवाइयां और समुद्री उत्पाद शामिल हैं, अब शुल्क-मुक्त होगा। वहीं ब्रिटेन से आयातित वस्तुएं जैसे व्हिस्की, कारें, कॉस्मेटिक्स और चिकित्सा उपकरण भारत में सस्ते होंगे। कांग्रेस ने इस मौके पर केंद्र सरकार से मांग की कि समझौते में भगोड़ा प्रत्यर्पण समझौता भी शामिल किया जाए ताकि विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे आर्थिक अपराधियों को भारत लाया जा सके।

इस डील के साथ ही दोनों नेताओं ने “भारत-ब्रिटेन दृष्टिकोण-2035” का भी नया खाका पेश किया, जिसमें रक्षा, नवाचार, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में दीर्घकालिक सहयोग की रूपरेखा तय की गई। यूके से विदा लेने से पहले पीएम मोदी ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय से भी भेंट करेंगे, जिसके बाद वे मालदीव की राजकीय यात्रा पर रवाना होंगे। भारत-यूके FTA से जहां व्यापार को नई दिशा मिलेगी, वहीं यह रणनीतिक साझेदारी को वैश्विक मंच पर और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Ask C

संबंधित पोस्ट

UP Weather Update: यूपी में अगले दो दिनों में और बढ़ेगी ठंड, जानें आज के मौसम का हाल

navsatta

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पीएम मोदी ने दिया जीत का मंत्र

navsatta

राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित

navsatta

Leave a Comment