नई दिल्ली,नवसत्ता:
🔴 “हर गली में डर, हर घर में बेचैनी”: राहुल गांधी का आरोप
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार अब “क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया” बन गया है, जहां गुंडाराज चरम पर है और जनता असुरक्षा की भावना से जूझ रही है।
📍 11 दिनों में 31 हत्याएं, राहुल ने शेयर की रिपोर्ट
राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि बिहार में बीते 11 दिनों के भीतर 31 हत्याएं हो चुकी हैं। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया:
“बिहार बना ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’।
हर गली में डर, हर घर में बेचैनी।
बेरोज़गार युवाओं को हत्यारा बना रहा है गुंडाराज।”
🪑 “नीतीश कुमार कुर्सी बचा रहे, भाजपा के मंत्री कमीशन कमा रहे”
राहुल गांधी ने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं, जबकि भाजपा कोटे के मंत्री कमीशनखोरी में व्यस्त हैं।”
🗳️ “इस बार बिहार बचाने का चुनाव है”
राहुल गांधी ने दो टूक कहा, “इस बार का चुनाव सिर्फ सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि बिहार को बचाने के लिए है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि राज्य में भय, भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी के खिलाफ निर्णायक मतदान करें।