कांग्रेस ने एक्स पर कसा तंज, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
संवाददाता
मिर्जापुर,नवसत्ताः प्रख्यात शक्तिपीठ विंध्याचल स्थित भाजपा विधायक के रत्नाकर होटल के कमरे में ठहरी महिला का, बाथरूम इस्तेमाल करते समय होटल के कर्मचारी द्वारा खिड़की के झरोखे से आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो बनाए जाने के मामले में महिला की शिकायत पर इलाकाई विंध्याचल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने हेतु परिवार के साथ विंध्याचल आई महिला मंदिर के पास स्थित भाजपा विधायक के नाम से बने रत्नाकर होटल में ठहरी थी। अगले दिन मां का दर्शन करने से पहले होटल के कमरे में बने बाथरूम में स्नान करने गई, इसी दौरान होटल के कर्मचारी बाथरूम के पीछे की खिड़की से महिला का आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो बनाने लगा जिसका आभास होने पर महिला बाहर आकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी तथा परिजनों से सारी बातें बताए जान पर परिजन इलाकाई विंध्याचल थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे।
पुलिस दिनभर मामले को रफा दफा करने के प्रयास में लगी रही किंतु महिला के नहीं मानने पर देर शाम पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत पुलिस ने आरोपी कर्मचारी आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर आशीष ने किसी और के व्हाट्सएप पर भेजा है।
इस मामले में नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला का कहना है कि विंध्याचल के रत्नाकर होटल में ठहरी महिला सुबह कमरे में बाथरूम का इस्तेमाल कर रही थी इस दौरान होटल के कर्मचारी ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल जिस रत्नाकर होटल में घटना घटी है इसका स्वामित्व भाजपा विधायक का होने के कारण मौके की तलाश में बैठी कांग्रेस को मानो मुद्दा मिल गया हो। पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर कमेंट करते हुए लिखा है कि कृपया इन होटलों में ठहरने से बचें। जबकि होटल स्वामी भाजपा विधायक का कहना है कि नौकर ने यदि गलती किया है तो उसे कानून के हवाले कर दिया गया है, पुलिस बगैर किसी दबाव के अपना काम कर रही है।
उधर इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि भाजपा विधायक के होटल की घटना से भाजपा और भाजपाइयों का चाल-चरित्र और चेहरा अब सबके सामने है। कृपया भाजपाई नेताओं के होटलों में ठहरने से बचें।
प्रदेशवासियों के लिए एक ज़रूरी सूचना-
मिर्जापुर से भाजपा विधायक जो खुद को 'मोदी का परिवार' बताते हैं..
उनके होटल में स्नान कर रही महिला का वीडियो बनाया जाता है।
कृपया भाजपाई नेताओं के होटलों में ठहरने से बचें..
भाजपा और भाजपाइयों का चाल-चरित्र और चेहरा अब सबके सामने है। pic.twitter.com/3Bbr50f2Qr
— UP Congress (@INCUttarPradesh) July 11, 2025