Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 21 अप्रैल 2021

 

संवाददाता : गरिमा

 

रायबरेली, नवसत्ता :
कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 20 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 176 (देर रात) कुल – 176
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 224
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 1001
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 296
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 922 आरटीपीसीआर, 1281 एंटीजेन, 6 ट्रूनेट, कुल 2209 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 577438
2376 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 10217
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 564845
एक्टिव केस – 3522
रिकवर्ड केस – 6522
मृत्यु – 173
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 2276
एल – 2 कोविड -19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉजिटिव केस की संख्या – 135

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 16 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में जिला अस्पताल रायबरेली(सीएचओ हॉल) 65.8 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर प्रथम स्थान पर रहा, लालगंज 32.5 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा जगतपुर 30.8 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहा।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/21.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

(फोटो साभार : जाह्नवी अवस्थी, उम्र – 7 वर्ष)

संबंधित पोस्ट

महामारी में अधिक दाम वसूलने वाले दुकानदारो पर प्रशासन का डंडा,डीएम के आदेश पर दो के खिलाफ एफआईआर

navsatta

डीएम ने जनपद वासियों को बुद्ध पूर्णिमा की दी बधाई

navsatta

48 घंटे पूर्व 13 अप्रैल की सायंकाल से 15 अप्रैल मतदान समाप्ति तक व 2 मई मतगणना की समाप्ति तक जनपद रायबरेली की समस्त देशी-विदेशी मदिरा, शराब, भांग आदि की दुकाने रहेगी बन्द: डीएम

navsatta

Leave a Comment