Navsatta
अपराधखास खबरमुख्य समाचार

अब सिद्धार्थनगर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

संवाददाता 

सिद्धार्थनगर,नवसत्ता   । शादीशुदा जिंदगी में प्यार के नाम पर रिश्तों की बुनियाद हिलने लगी है. हाल के महीनों में मुस्कान और सोनम जैसी महिलाएं अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर चुकी हैं. अब सिद्धार्थनगर से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शादी के 18 साल बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया.

ढेबरूआ थाना क्षेत्र के नजरगढ़वा गांव में 18 साल से विवाहित संगीता ने अपने प्रेमी अनिल शुक्ला के साथ मिलकर पति कन्नन की निर्मम हत्या कर दी। पहले उसे नशीला पदार्थ खिलाया और फिर बलरामपुर के ललिया रोड स्थित पुल से राप्ती नदी में धकेल दिया गया। मामले की परतें तब खुलीं जब संगीता की दर्ज कराई गई गुमशुदगी रिपोर्ट की गहराई से जांच शुरू हुई।

शादी, बेटा और फिर प्रेमजाल में फंसी साजिश
संगीता और कन्नन की शादी को 18 साल हो चुके थे। दोनों का 12 वर्षीय बेटा भी है। लेकिन पिछले डेढ़ साल से संगीता का अनिल शुक्ला नामक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। बलरामपुर निवासी अनिल से मुलाकातों ने धीरे-धीरे संगीता के मन में पति को रास्ते से हटाने का खतरनाक ख्याल पैदा किया।

पहले नशा फिर हत्या
1 जून को संगीता ने पति को किसी बहाने बलरामपुर बुलाया। वहां अनिल की मदद से कन्नन को पहले नशीला पदार्थ दिया गया, फिर बेहोशी की हालत में उसे राप्ती नदी में फेंक दिया गया। अगले दिन, यानी 2 जून को संगीता ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ताकि शक की सुई उस पर न जाए।

पुलिस की पूछताछ में टूटी साजिश
गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस जांच में जुटी। जब काफी समय तक कोई सुराग नहीं मिला तो संगीता पर संदेह गहराने लगा। सख्ती से पूछताछ हुई तो संगीता टूट गई और सारा सच उगल दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने राप्ती नदी में सघन खोज अभियान चलाया और सेमरहना गांव के पास एक कंकाल बरामद किया। कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान कन्नन के रूप में हुई।

गांव में पसरा सन्नाटा, भरोसा तोड़ने वाली कहानी
गांव वालों के अनुसार कन्नन एक सरल और मेहनती व्यक्ति था, जो मछली पकड़ने का काम करता था। उसने संगीता से प्रेम विवाह किया था और दिल्ली से उसे गांव लाया था। ग्राम प्रधान ने बताया कि संगीता अक्सर तुलसीपुर जाकर अनिल से मिलती थी। इस बार वह अपने पति को सदा के लिए रास्ते से हटाने की तैयारी के साथ निकली थी।

एक और मोहब्बत बनी खौफ की मिसाल
यह मामला इंदौर की चर्चित सोनम-राजा रघुवंशी हत्याकांड की तरह ही खौफनाक बन गया है। ढेबरूआ थाने के एसएचओ गौरव कुमार सिंह के अनुसार, दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और पूछताछ जारी है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड: पत्नी सोनम समेत सभी 5 आरोपी 8 दिन की पुलिस हिरासत में

शिलांग: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी समेत सभी पांच आरोपियों को शिलांग की एक अदालत ने आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बुधवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था.

मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अदालत से आरोपियों की पुलिस हिरासत की मांग की थी ताकि वे अपराध स्थल पर घटना की कड़ियां जोड़ सकें और पूरे घटनाक्रम को दोहरा सकें. इससे पहले, इंदौर से गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों को 6 दिन की और गाजीपुर से गिरफ्तार सोनम को 3 दिन की रिमांड पर लिया गया था.

क्या है पूरा मामला?

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम (24) के साथ हनीमून मनाने मेघालय गए थे. इसी दौरान, 23 मई को दोनों मेघालय के सोहरा इलाके से लापता हो गए. जिसके बाद राजा का शव 2 जून को एक गहरी खाई से बरामद हुआ.

पुलिस जांच में हत्या की साजिश का खुलासा हुआ. आरोप है कि सोनम ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में पुलिस ने पत्नी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया, जबकि उसके चार अन्य साथियों को मध्य प्रदेश के इंदौर से पकड़ा गया. सोनम को मंगलवार देर रात शिलांग लाया गया और बाकी चार आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को यहां लाया गया. पुलिस अब सभी आरोपियों से हिरासत में पूछताछ कर हत्या के पीछे के मकसद और पूरी साजिश का पर्दाफाश करने की कोशिश करेगी.

संबंधित पोस्ट

ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ्तार पर सरकार गंभीर, पीएम मोदी कल अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

navsatta

दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में कोविड मरीजो के लिए बिस्तरों में वृद्धि की

navsatta

पंजीकरण करा लिया फिर कोई सुध नहीं

navsatta

Leave a Comment