संवाददाता
बिहार नवसत्ता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के रोहतास जिले के विक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के अगले ही दिन बिहार आकर देश से जो वादा किया था, उसे निभा दिया गया है।
“जिन्होंने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, उनकी पनाहगाहों को हमारी सेना ने खंडहर में बदल दिया है,” – पीएम मोदी
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने तबाह
प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार यह साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना के एयरबेस और सैन्य ठिकानों को सीधा निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि भारत ने युद्ध की घोषणा किए बिना यह कार्रवाई की और कुछ ही मिनटों में आतंक के गढ़ को नेस्तनाबूद कर दिया गया।
“आतंकी सोचते थे कि पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया उन्हें बचा लेगी, लेकिन हमारी सेना ने एक ही झटके में उन्हें घुटनों पर ला दिया।”
“राम की रीति, नए भारत की नीति” – सासाराम से दिया संदेश सभा के दौरान पीएम मोदी ने सासारम का विशेष उल्लेख करते हुए कहा
“इसके तो नाम में ही राम है। राम राज्य में यह रीति थी—प्राण जाए पर वचन न जाए। आज का भारत भी इसी नीति पर चल रहा है।”
शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि, बीएसएफ के अदम्य साहस की सराहना
प्रधानमंत्री ने बीएसएफ के योगदान की सराहना करते हुए 10 मई को शहीद हुए जवान इम्तियाज को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में न केवल सेना बल्कि बीएसएफ ने भी अद्वितीय पराक्रम दिखाया।
“यह वीर कुंवर सिंह की धरती है, यहां के नौजवान देश की रक्षा में जीवन खपा देते हैं।”
चेतावनी: “देश के भीतर या बाहर, दुश्मनों को बख्शा नहीं जाएगा”
अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया कि ऑपरेशन सिंदूर केवल सीमा पार के आतंकियों तक सीमित नहीं था। देश के भीतर छिपे दुश्मनों को भी छोड़ा नहीं जाएगा।
निष्कर्ष
प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा पर भारत की नई नीति का प्रतिबिंब था, बल्कि जनता से किए गए वचनों को निभाने के संकल्प का भी प्रमाण बना।