Navsatta
खास खबरदेश

पटना में पीएम मोदी का भव्य रोड शो : एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन और भाजपा दफ्तर में अहम बैठक

संवाददाता          

प्रयागराज,नवसत्ता  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है। गुरुवार को पटना पहुंचने के साथ ही उन्होंने 1200 करोड़ रुपये की लागत से बने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। नया टर्मिनल अब एक साथ 3,000 यात्रियों को सुविधाएं देने में सक्षम है।                                PM-reached-Patna,-will-hold-a-meeting-in-BJP-offic | प्रधानमंत्री पहुंचे पटना, एयरपोर्ट से रोड शो के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में करेंगे बैठक

टर्मिनल उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पटना की सड़कों पर रोड शो किया। रेंज रोवर से निकले प्रधानमंत्री ने पूरे रास्ते लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो बेली रोड से शुरू होकर वीरचंद पटेल पथ तक पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह जनता ने उन पर फूलों की वर्षा की और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में नारे लगाए। महिलाओं और युवाओं की भारी उपस्थिति ने रोड शो को और खास बना दिया।

प्रधानमंत्री का काफिला धीमी गति से चलता हुआ पटना हाईकोर्ट और आयकर गोलंबर होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचा, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा उनके साथ थे। भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में प्रधानमंत्री ने राज्य नेतृत्व के साथ चुनावी रणनीति और योजनाओं की समीक्षा बैठक की।

हालांकि पटना में कोई जनसभा नहीं हुई, लेकिन शुक्रवार को रोहतास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी देंगे और जनता से संवाद स्थापित करेंगे।                                                                    Narendra Modi Live Today After Pm Modi In Bengal Modi Roadshow Patna Airport Modi Patna Visit Bihar News - Amar Ujala Hindi News Live - Pm Modi News Live :बिहार की धरती

मुख्य बिंदु:

  • पीएम मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।
  • रोड शो के दौरान पूरे रास्ते हुआ पुष्पवर्षा और नारेबाजी।
  • भाजपा दफ्तर में पार्टी नेताओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा।
  • शुक्रवार को रोहतास में जनसभा को करेंगे संबोधित।

 

संबंधित पोस्ट

शिवसेना सांसद संजय राउत मानहानि केस में पाए गए दोषी, 15 दिन की सजा के साथ लगा जुर्माना

navsatta

आकाशीय बिजली से हानि से बचाव को लागू होगा लाइटनिंग सेफ्टी प्रोग्राम

navsatta

भारत में स्पूतनिक वी टीके को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

navsatta

Leave a Comment