Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

सीजफायर पर इशाक डार की धमकी: “सिंधु जल संधि हल नहीं हुई तो खतरे में पड़ जाएगा युद्धविराम

नई दिल्ली,नवसत्ता,13 मई 2025। भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत को सीजफायर समझौते को लेकर सीधी धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर सिंधु जल संधि के मसले का समाधान नहीं हुआ तो भारत-पाक के बीच हुआ सीजफायर समझौता बेमानी हो जाएगा।

इशाक डार ने एक इंटरव्यू में कहा, “अगर सिंधु जल संधि को लेकर विवाद सुलझा नहीं तो इसे ‘एक्ट ऑफ वॉर’ (युद्ध का कार्य) माना जाएगा।” इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से कई बार भारत को इस मुद्दे पर धमकी दी जा चुकी है, जिसमें परमाणु हमले जैसी बयानबाज़ियाँ भी शामिल हैं।


ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में भारत की बड़ी कार्रवाई

हाल ही में भारत ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। भारतीय सेना की इस सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान की आधिकारिक स्वीकारोक्ति के अनुसार, उसके 11 जवान मारे गए और 70 से अधिक घायल हुए।


पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस दौरा – पाक को करारा जवाबसुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, सेना के जवानों से की मुलाकात - pm modi reach adampur air base interacted with army jawans - Hindi News Navbharat Times

पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है। इसी के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह अचानक आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। वहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात कर मनोबल बढ़ाया और पाकिस्तान के दावे को झूठा साबित कर दिया।

पीएम मोदी इससे पहले भी पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर कड़ी चेतावनी दे चुके हैं और साफ कहा है कि भारत अब आतंक के हर हमले का जवाब सटीक और कठोर तरीके से देगा।


निष्कर्ष

पाकिस्तान की ओर से बार-बार दी जा रही धमकियों और भारत के सख्त रुख के बीच हालात बेहद संवेदनशील हो गए हैं। सिंधु जल संधि और सीजफायर जैसे समझौते अब नए भू-राजनीतिक समीकरणों की कसौटी पर हैं। भारत की ओर से स्पष्ट संदेश है – अगर कोई उकसावे की कार्रवाई हुई तो उसका जवाब पूरी ताकत से दिया जाएगा।

संबंधित पोस्ट

प्रसपा की आठ सदस्य टीम पहुंची गुनावर कमंगलपुर गांव

navsatta

नूपुर को मिली सुरक्षा, मिल रही थी धमकी

navsatta

मौसम अपडेट : देश में दक्षिण से उत्तर तक बदलेगा मौसम का मिजाज, 4 दिनों तक झमाझम बारिश देगी गर्मी से राहत

navsatta

Leave a Comment