Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

भारत ने अपने लक्ष्यों पर किया सटीक प्रहार’, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने किया पाकिस्तान की साजिशों का पर्दाफाश!

नई दिल्ली,नवसत्ता। पाकिस्तान के ड्रोन हमलों और उकसावे वाली कार्रवाइयों के जवाब में भारत ने एक निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए हैं। इनमें रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर, चुनिया, पसरूर और सियालकोट जैसे संवेदनशील स्थान शामिल हैं।

एक संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस ऑपरेशन की जानकारी दी। विंग कमांडर सिंह ने बताया कि पाकिस्तान लगातार भारत की पश्चिमी सीमाओं पर ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों और लड़ाकू विमानों से हमले कर रहा था, जिनका भारतीय वायुसेना ने सटीक और सीमित जवाब दिया।

नागरिक ठिकानों पर हमले की निंदा

Hero Image
विंग कमांडर ने बताया कि पाकिस्तान ने कायरतापूर्ण रवैया अपनाते हुए भारतीय नागरिक क्षेत्रों पर भी हमले किए, जिनमें एक चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर शामिल हैं। इन हमलों में सीमित नुकसान हुआ, खासकर उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज के वायुसेना ठिकानों पर।

सिर्फ सैन्य ठिकानों पर हमला, नागरिक क्षति से बचाव

विंग कमांडर सिंह ने स्पष्ट किया कि भारत की जवाबी कार्रवाई पूरी तरह से सैन्य लक्ष्यों तक सीमित थी और इसमें विशेष ध्यान दिया गया कि नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे। भारत ने रडार साइट्स और पाकिस्तानी विमानन बेसों पर सटीक हथियारों का उपयोग किया।

पाकिस्तान के दुष्प्रचार का खंडन

भारतीय अधिकारी ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए उन दावों को भी खारिज किया जिसमें भारत की एस-400 प्रणाली, ब्रह्मोस बेस और अन्य रणनीतिक ठिकानों को नुकसान पहुँचाने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि ये सभी दावे पूरी तरह झूठे हैं और पाकिस्तानी सेना की विफलता को छिपाने का प्रयास हैं।

उच्च स्तरीय सतर्कता

उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान सेना की अग्रिम क्षेत्रों में तैनाती बढ़ रही है, जिससे उनके आक्रामक इरादे स्पष्ट होते हैं। इस स्थिति को देखते हुए भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं।

 

संबंधित पोस्ट

लखनऊ में मिलेगा घर बैठे डीजल-पेट्रोल, फ्यूलबडी ने की शुरुआत

navsatta

अतीक अहमद के बेटे असद को दफनाया गयाः कड़ी सुरक्षा के बीच ड्रोन से की गई निगरानी

navsatta

धर्मांतरण मामला: यूपी एटीएस को 150 करोड़ रुपए की विदेशी फंडिंग के मिले सबूत

navsatta

Leave a Comment