Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

पहलगाम अटैक करने वाले आतंकी कश्मीर में ही छिपे

इंटेलिजेंस एजेंसियों का अलर्ट, कहा- राशन-पानी साथ लेकर पहाड़ियों में रह सकते हैं लंबे वक्त तक

नई दिल्ली/पहलगाम ,नवसत्ताः पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन तेज हो गया है। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया है कि 22 अप्रैल को हमले को अंजाम देने वाले आतंकी अब भी दक्षिण कश्मीर के घने जंगलों में छिपे हुए हैं। एजेंसियों का मानना है कि आतंकियों के पास पर्याप्त मात्रा में राशन-पानी है और वे पहाड़ी इलाकों में लंबे समय तक टिके रह सकते हैं। इसके साथ ही भारतीय सेना ने स्वब् और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी है। पाकिस्तानी सेना ने भी सीमा पर हलचल बढ़ा दी है।

एनआईए चीफ सदानंद दाते गुरुवार को पहलगाम पहुंचे और बायसरन घाटी में करीब तीन घंटे तक घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद उन्होंने ब्प्ैथ् कैंप में उच्च स्तरीय मीटिंग की। गृह मंत्री अमित शाह ने सख्त लहजे में कहा है कि जो भी आतंकी हमले में शामिल हैं, उन्हें चुन-चुन कर मारा जाएगा। उन्होंने दोहराया कि आतंकवाद के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है और इसे जड़ से खत्म किया जाएगा।

अमेरिका ने भारत को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है। वहीं, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उम्मीद जताई है कि भारत पाकिस्तान से टकराव से बचेगा, लेकिन साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से आतंकियों पर कार्रवाई की अपील भी की। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर भरोसा दिलाया कि अमेरिका हर हाल में भारत के साथ है।

पाकिस्तान की तरफ से लगातार आठवें दिन सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। बारामूला, कुपवाड़ा, पुंछ और अखनूर में पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत-पाक सीमा पर कई जगह पाकिस्तान ने चीन से मिली ैभ्-15 तोपों और एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती की है। ग्वादर पोर्ट, कराची एयरबेस और स्कार्दू जैसे संवेदनशील ठिकानों पर फाइटर जेट्स को अलर्ट पर रखा गया है।

इधर, यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बने रनवे पर भारतीय वायुसेना ने आज रात नाइट लैंडिंग का अभ्यास किया। राफेल, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर समेत कई लड़ाकू विमान इस अभूतपूर्व एयर शो का हिस्सा बने।

पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह हमला हमारे खुफिया तंत्र की बड़ी नाकामी है और पाकिस्तान नहीं चाहता कि भारत में शांति बनी रहे। वहीं, शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने कहा कि आतंकियों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन इसके बहाने पूरे समुदाय को निशाना न बनाया जाए। उन्होंने शांति की अपील की।

सरकारी सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान को आशंका है कि भारत समुद्री रास्ते से बड़ी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इसी वजह से उसने पश्चिमी समुद्री सीमाओं पर रक्षा तैयारियां बढ़ा दी हैं। दूसरी ओर, भारत ने भी अरब सागर में अपनी नौसेना को पूरी तरह अलर्ट कर दिया है।

 

संबंधित पोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने खुद को बताया दुनिया का सबसे ‘स्वीट आतंकवादी’

navsatta

अमेरिका के पांच दिवसीय दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

navsatta

ARYAN KHAN जेल से छूटकर घर पहुंचे, ‘मन्नत’ के बाहर जश्न का माहौल

navsatta

Leave a Comment