Navsatta
राजस्थानराज्य

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने उदयपुर में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को पांच करोड़ रूपये के ऋण पत्र सौंपे

जयपुर, 23 अगस्त (नवसत्ता )। केंद्रीय वित्त एवं सहकारिता मामलात मंत्री निर्मला सीतारमन गुरूवार को दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को उदयपुर पहुंचीं और बीएन कॉलेज रोड़ स्थित सीडबी कार्यालय का अवलोकन किया। वहां वित्त मंत्री ने चार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को लगभग पांच करोड़ रूपये के ऋण के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री  जीतन राम मांझी, भारत सरकार के वित्त विभाग के सचिव श्री एम. नागराजू एवं उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सीतारमन ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों से उद्योगों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की एवं पूर्व के कार्यकलापों की समीक्षा की। साथ ही भविष्य में जल्द ही समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सिडबी चेयरमैन श्री मनोज मित्तल, मुख्य महाप्रबंधक श्री विवेक मल्होत्रा, जीएम श्री अशोक पांडे, डीजीएम श्री अभयकुमार जैन भी उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

लखनऊ जेल में भ्रष्टाचार की लोकायुक्त को शिकायत  

navsatta

सावन में शिवभक्तों ने की ‘धनवर्षा’ : विश्वनाथ धाम बनने के बाद काशी में धार्मिक पर्यटन से अर्थव्यवस्था को मिला बल

navsatta

और जब फूट फूट कर रोये अंबिका चौधरी

navsatta

Leave a Comment