Navsatta
राजस्थानराज्य

संसदीय कार्य एवं न्याय मंत्री ने किया जोधपुर में तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण

जयपुर, 17 अगस्त(नवसत्ता )। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर जिले के तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कार्यालय, तहसील कुड़ी भगतासनी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री पटेल ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त की। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समयपालन एवं कर्तव्यनिष्ठा के प्रति सचेत रहने के निर्देश दिए।

इस दौरान जोगाराम पटेल ने कार्यालयों में उपस्थिति पंजिका, विभिन्न लोक दस्तावेजों की जांच, रखरखाव की व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरक्षण किया। उन्होंने कार्मिकों की उपस्थिति और कार्यालय की साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत दी की वे अपने कार्यालय में तय समय पर उपस्थित होकर, अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। अन्यथा अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल ने कार्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था में पाई गई कमियों को सुधारने के लिए संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जोगाराम पटेल ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में अनुशासन और स्वच्छता बनाए रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संबंधित पोस्ट

राष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने फ्लिपकार्ट के साथ साइन किया एमओयू

navsatta

देवरिया : एमसीएच विंग में अपनायी गयी पारदर्शी व्यवस्था

navsatta

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन

navsatta

Leave a Comment