Navsatta
दिल्लीराज्य

भारतीय नौसेना का जहाज तबर दो दिवसीय यात्रा के लिए स्वीडन के गोथेनबर्ग पहुंचा

दिल्ली,16 अगस्त (नवसत्ता )कैप्टन एमआर हरीश की कमान में भारतीय नौसेना का फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तबर 14 अगस्त, 24 को दो दिवसीय यात्रा पर स्वीडन के गोथेनबर्ग पहुंचा। भारत और स्वीडन के बीच मधुर द्विपक्षीय राजनयिक संबंध हैं, जिसका दायरा रक्षा संबंध सहित विविध क्षेत्रों में फैला हुआ है। आईएनएस तबर की स्‍वीडन के गोथेनबर्ग की इस यात्रा का उद्देश्य इन संबंधों को मजबूत करना और समुद्री क्षेत्र संबंधों को और बेहतर करने के नए रास्ते तलाशना है।

आईएनएस तबर हथियारों एवं सेंसरों के विविध रेंज से लैस है और भारतीय नौसेना के शुरुआती स्टील्थ फ्रिगेट का हिस्‍सा है। यह जहाज भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े में शामिल है, जो पश्चिमी नौसेना कमान के तहत मुंबई में स्थित है। इसके अलावा, यह जहाज स्वीडन के गोथेनबर्ग में अपने इनबाउंड ट्रांजिट के दौरान स्‍वीडन की नौसेना के जहाज एचएमएस मुंटर के साथ एक समुद्री साझेदारी अभ्यास किया। इस अभ्‍यास में विजुअल सिग्नलिंग और एस्कॉर्ट ऑपरेशन शामिल थे।

इस जहाज का चालक दल स्वीडन की नौसेना के साथ विभिन्न द्विपक्षीय पेशेवर बातचीत में भाग लेगा। इन बैठकों का उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देना है। भारतीय नौसेना दुनिया भर की नौसेनाओं के साथ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

आईएनएस तबर ने स्वीडन के गोथेनबर्ग में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। ग्रुप कैप्टन अमित बुधवार, भारतीय रक्षा अताशे, स्टॉकहोम और कैप्टन एमआर हरीश, कमांडिंग ऑफिसर ने आज भारत की आजादी के 77 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 7.7 किलोमीटर की दौड़ को हरी झंडी दिखाई। इसमें 77 भारतीय नौसेना और स्‍वीडन के सशस्त्र बल के कर्मियों ने भाग लिया।

संबंधित पोस्ट

केंद्र व राज्य सरकार का बजट सर्वांगीण विकास व विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने वाला बजट – केंद्रीय मंत्री

navsatta

सीएम योगी के तंज पर अखिलेश का पलटवार, अपनी भाषा पर संयम बरतें

navsatta

जनता दर्शन में सीएम योगी ने कहा, बिना चिंता उपचार कराइए, पैसा हम देंगे

navsatta

Leave a Comment