Navsatta
दिल्लीराज्य

केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा यूनानी चिकित्सा में स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली के लिए गुणवत्ता मानकों पर वेबिनार का आयोजन

दिल्ली,8 अगस्त (नवसत्ता )|  केंद्रीय आयुष मंत्रालय के तहत केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद (सीसीआरयूएम) राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम) के सहयोग से 7-8 अगस्त, 2024 के दौरान यूनानी चिकित्सा में स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली के लिए गुणवत्ता मानकों और सीसीआरयूएम की डिजिटल पहलों और यूनानी अनुसंधान में छात्रवृति कार्यक्रम (एसपीयूआर) के शुभारंभ पर वेबिनार आयोजित कर रहा है।

वेबिनार में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और सीसीआरयूएम द्वारा की गई विभिन्न डिजिटल पहलों के लिए मानकों तथा विभिन्न मान्यता और प्रमाणन प्रक्रियाओं के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। आज 50 यूनानी शिक्षाविदों और परिषद से लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

सीसीआरयूएम के महानिदेशक डॉ. एन. जहीर अहमद ने स्वागत और परिचयात्मक भाषण दिया। एनसीआईएसएम के अध्यक्ष वैद्य जयंत देवपुजारी ने यूनानी शोध में छात्रवृत्ति कार्यक्रम (एसपीयूआर) का शुभारंभ किया और उद्घाटन भाषण दिया। भारतीय चिकित्सा प्रणाली के लिए राष्ट्रीय आयोग (यूनानी, सिद्ध और सोवा-रिग्पा बोर्ड) के अध्यक्ष डॉ. के. जगन्नाथन 8 अगस्त, 2024 को समापन भाषण देंगे।

संबंधित पोस्ट

गोवा विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने किए सात बड़े ऐलान

navsatta

चांदीपुरा वायरस के संबंध में चिकित्सा विभाग ने जारी की विस्तृत एडवाइजरी, सभी जिलों में आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश

navsatta

मौसम अपडेटः दिल्ली में 4 डिग्री पहुंचा पारा, उत्तर भारत में ठंड से बढ़ी सिहरन

navsatta

Leave a Comment