Navsatta
अपराधक्षेत्रीय

पुलिस ने बिना मास्क पहने 45 दुपहिया चालकों पर लगाया जुर्माना

मथुरा,नवसत्ता:उ.प्र. की योगी सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी तरह चुस्त व सख्त नजर आ रही है। साथ ही सड़क पर बिना मास्क लगाए घूमने वाले व वाहन चालक यदि बिना मास्क लगाकर गाड़ी पर सवार हों या बिना मास्क के गाड़ी चलाते पाये गए तो उन्हें भी जुर्माना देना होगा।
यह सघन अभियान पुलिस चौकी बिरला मंदिर थाना गोविन्द नगर, मथुरा द्वारा कल यानि 16 अप्रैल से आज सायं तक बिना मास्क पहनने वालों को जुर्माना भरवाकर रसीद थमाई व आगे बिना मास्क के पकड़े जाने पर दस गुना अदा की सख्त चेतावनी भी दी। यह पुलिस चौकी पर कल से सायं तक 45 लोगों को बिना मास्क पहनने पर जुर्माना अदा पड़ा है। यह पुलिस चौकी मथुरा-वृंदावन मार्ग जो गायत्री तपोभूमि से बिरला मंदिर रोड के मध्य स्थित है। चौकी के सामने सड़क पर पुलिस चौकस नजर आ रही थी। इस सड़क पर मथुरा से वृंदावन व यमुना एक्सप्रेस वे को जाने वाले वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। सघन अभियान की कार्रवाई देख सड़क से गुजरने वाले इक्का-दुक्का वाहन चालक पुलिस से आँख मिचौनी का खेल खेलने की कोशिश करते दिखे परन्तु उनकी एक न चली और उन्हें भी जुर्माना भरना पड़ा।

संबंधित पोस्ट

जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेखा शुक्ला की कंट्रोल रूम में नये प्रभारी अधिकारी हुई नियुक्त

navsatta

ओलंपिक खिलाडिय़ों का सम्मान करेगी यूपी सरकार, इकाना स्टेडियम में होगा भव्य कार्यक्रम

navsatta

नर सेवा ही नारायण सेवा विधायक-राम नरेश रावत

navsatta

Leave a Comment