Navsatta
क्षेत्रीय

शिवगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी,शनिवार को 69 की जांज में 6 कोरोना संक्रमित

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : शिवगढ़ क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है, कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को जहां 65 मरीजों की जांच में 10 की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई थी। वहीं शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ में की गई 69 मरीजों की जांच में 6 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में तैनात स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जयराम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आए 69 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 6 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों में शिवगढ़ का रहने वाला 36 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय अधेड व भौसी की रहने वाली 62 वर्षीय महिला, 47 वर्षीय अधेड़, बेड़ारु का रहने वाला 17 वर्षीय किशोर, पूरे मेहरवान का रहने वाला 22 वर्षीय युवक शामिल है।

संबंधित पोस्ट

एएनटीएफ ने 3 साल में जब्त किए 175 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ

navsatta

रामनाथ व राघवेन्द्र शुक्ल का नागरिक अभिनन्दन कल

navsatta

मिशन शक्तिः महिलाओं की सुरक्षा को और पुख्ता करेंगे निजी एजेंसियों के सुरक्षा कर्मी

navsatta

Leave a Comment