Navsatta
मध्यप्रदेशराज्य

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने इछावर में स्वास्थ्य केंद्रो का किया भूमिपूजन

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सीहोर जिले के इछावर विकासखंड के ग्राम धामंदा एवं रामनगर में स्वास्थ्य केंद्रो का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि इछावर विकास खण्ड के ग्राम धामंदा में 65 लाख रूपये की लागत से उप-स्वास्थ्य केंद्र तथा ग्राम राम नगर में एक करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं सुलभता से उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है, जिससे गरीबों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी, निशुल्क राशन वितरण जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि लोगों के काम सुगमता से हो सके इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व संबधी कामों के लिए लोगों को भटकना न पड़े इसके लिए प्रदेश में राजस्व महाअभियान 2.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान के अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान इछावर जनपद उपाध्यक्ष श्री शंकर जयसवाल सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

बंगाल के नादिया में दर्दनाक सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत, कई घायल

navsatta

CAPTAIN AMARINDER SINGH ने राजनीतिक पार्टी बनाने का किया ऐलान

navsatta

यूरोप और मिडिल ईस्ट तक पहुंचेगा कन्नौज का इत्र

navsatta

Leave a Comment