Navsatta
खास खबर

सपा प्रत्याशी की जीत की खुशी में मुस्लिम नवयुवकों द्वारा भाजपा पदाधिकारियों के घरों पर पटाखे दगाने व मारपीट करने पर भाजपा विधायक सख्त, सख्त कार्यवाही का निर्देश

रमाकांत बरनवाल 

सुलतानपुर, नवसत्ता :- लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रामभुवाल निषाद की  जीत होने तथा भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रीमती मेनका संजय गांधी के हारने की सूचना पर जनपद के सपा मतदाताओं व पदाधिकारियों में जहां भारी उत्साह दिखा वहीं अति उत्साह में कस्बे के दर्जनों मुस्लिम नवयुवकों नें कादीपुर में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों के घर के सामने ही गोले पटाखे दगा उन्हें चिढ़ाने में लगे लगे रहे और यहीं तक वे सीमित नहीं रहे वे जवाहर नगर मुहल्ले वाली गली में घुसकर भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान जिला महामंत्री घनश्याम चौहान के घर भी पहुंच गए तथा गली में स्थित उनकी दूकान में कुछ मुस्लिम नवयुवक घुस आए और बाहर खड़े कुछ मुस्लिम नवयुवकों ने गोले भी दगाए जिसे रोकने स्वयं श्री चौहान बाहर निकल आए जिन्हें वहां उपस्थित मुस्लिम नवयुवकों नें मारना पीटना शुरू कर दिया जिसमें उनका बायां हाथ भी फ्रैक्चर हो गया और जिन्हें बचाने उनके दो बेटों कृष्ण कुमार चौहान व बृजेश सिंह चौहान तथा उनकी बेटी रचना चौहान के ऊपर भी हाथ उठा व बदसुलूकी किया तथा उनकी  पिटाई भी किया जिससे उन्हें भी काफी चोटें आयीं।

प्रकरण की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दो नवयुवकों को घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया तथा नामजद अभियुक्तों में रेहान नामक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया शेष अभी भी फरार हैं। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में शेष नामजदों व अन्य की खोजबीन चल रही है उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उक्त मामले में 9 को नामजद व 10 से 12 अन्य के खिलाफ  विभिन्न धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया गया कि उक्त नामजदों ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के जीतने की खुशी में कस्बे में मोटरसाइकिल रैली निकाल नारे भी लगाए।

उक्त घटना से कस्बे में अभी भी तनाव बना हुआ है जिसे लेकर कस्बे में भारी पुलिस बल व पी ए सी के जवान भी तैनात कर दिए गए और इस आक्रोश को देखते कोतवाली पुलिस भी चौकन्नी दिख रही है।इस घटना के बाद भाजपा पदाधिकारी श्री चौहान व उनके चोटिल परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे भाजपा विधायक राजेश गौतम ने प्रभारी निरीक्षक को बुला उनसे सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा कि इस घटना में शामिल अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाय अन्यथा मुख्यमंत्री से मिलकर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित होगा।इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मिश्र नगरपंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी आनंद द्विवेदी ओमप्रकाश सिंह सर्वेश कुमार सिंह अजय कुमार सिंह ललित कसौधन व सैकड़ों कस्बे के लोग प्रमुखता से उपस्थित रहे।

इनसेट – क्षेत्रवासियों ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि किसी के जीतने हारने पर इस प्रकार की प्रक्रिया अपनाया गया व निम्न स्तर पर उतर मुस्लिम नवयुवकों ने प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने इस घटना को घोर निन्दनीय बताया।

संबंधित पोस्ट

बीजेपी विधायक ने फिर की गलत बयानबाजी, एलोपैथ डॉक्टर्स की तुलना राक्षसों से की

navsatta

पांच अक्टूबर को मिल सकती है कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ की मंजूरी

navsatta

विपक्षी गठबंधन इंडिया के 21 सांसदों का दल इंफाल पहुंचा, मैतेई समुदाय ने किया प्रर्दशन

navsatta

Leave a Comment