रमाकांत बरनवाल
सुलतानपुर, नवसत्ता:- जनपद के कादीपुर क्षेत्र का प्रथम व अनूठी प्रतियोगिता स्व.रमाशंकर मिश्र स्मारक छात्रवृति प्रोत्साहन योजना 2024-25 की परीक्षा में दूरदराज संस्थाओं व क्षेत्रों के लगभग 2000 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पड़ेला स्थित पं रामचरित्र मिश्र महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं का उक्त परीक्षा सकुशल संपन्न हुआ जिसमें बी ए, बी काम, बी एस सी, आई टी आई तथा फार्मेसी व अन्य पाठ्यक्रमों के छात्र शामिल रहे। उक्त परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में लगे सभी सहयोगी कर्मचारियों शिक्षकों अध्यापकों का प्रवन्धतंत्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवम इस दौरान परीक्षा में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।
महाविद्यालय प्रबंधक पूर्व ब्लाक प्रमुख संचालक सार्थक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पड़ेला कादीपुर डा स्रवण कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त परीक्षा में सफल प्रथम स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को 35000 दूसरे स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को 25000 व तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को 5000 तथा परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्रों को 500 की प्रोत्साहन धनराशि दिया जाएगा।