रमाकांत बरनवाल
सुलतानपुर (नवसत्ता):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है व व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने में भाजपा कार्यकर्ता भी सक्रियता से लगे हुए हैं तथा नगरपंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल व उनकी टीम परिसर की सफाई व व्यवस्था में जुटे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी सुरक्षा व अन्य व्यवस्था को लेकर चौकन्ने हैं।
जनपद के कादीपुर में 22 मई को जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में सूबे के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जिसमें वे भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती मेनका संजय गांधी के समर्थन में विशाल रैली को सम्बोधित करेंगे व उनके पक्ष में मतदान की अपील भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर वैसे तो सोमवार 20 मई को ही जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा अपने दल बल के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर गए फिर भी मंगलवार को जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना ने स्थलीय निरीक्षण कर कुछ आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयुक्त अयोध्या गौरव दयाल आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना,पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा , क्षेत्राधिकारी विनय गौतम उपजिलाधिकारी शिवप्रसाद सहित अन्य प्रशासनिक अफसरान जूनियर हाईस्कूल कादीपुर मैदान में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
उक्त स्थल पर जयसिंहपुर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय राज बाबू कादीपुर विधायक राजेश गौतम सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह विधानसभा प्रभारी आनंद द्विवेदी कादीपुर प्रभारी राजेश सिंह दोस्तपुर प्रभारी विवेक सिंह नगरपंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मिश्र सर्वेश कुमार सिंह घनश्याम चौहान आदि कार्यक्रम को लेकर सक्रियता से लगे हुए हैं जिन्होंने क्षेत्रवासियों से मुख्यमंत्री कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी किया है।