Navsatta
क्षेत्रीयचुनाव समाचार

महिलाओं ने किया बढ़ चढ़ कर किया मतदान, नहीं दिख रहा कोरोना का खौफ।

अमित श्रीवास्तव/अनुभव शुक्ला

रायबरेली, नवसत्ता : जनपद में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गुरुवार को प्रथम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया।आज पहले दिन के मतदान में महिलाओं का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में विकास खण्ड शिवगढ़ की 43 ग्राम सभाओं में सुबह से मतदान केंद्रों पर कोई खास उत्साह नहीं देखने को मिल रहा था लेकिन 11बजे के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओ की लंबी लाइन देखने को मिलना शुरू हो गई। मतदान केन्द्र शिवगढ़, सराय क्षत्रधारी तथा बदावर में मतदाताओ की लम्बी लाइन देखने को मिली। जिसमें खास तौर से महिलाओं ने मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मतदाता कोरोना गाइड लाइन का आंशिक रूप से ही पालन करते दिखे। वहीं सलोन तहसील क्षेत्र के हरपुरहल्ल प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर समय 12 बजकर 15 मिनट तक में कुल 529 वोट पड़े जिसमें वोट डालने में महिलाओं की संख्या ज्यादा मिली

संबंधित पोस्ट

संघ का आश्रय केंद्र आज से शुरु जिसमें मिलेगा भोजन दवा और योग का प्रशिक्षण

navsatta

अधिवक्ता संघ चुनाव में दिनेश प्रताप शुक्ल बने अध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय सचिव

navsatta

तहसील डलमऊ की ग्राम थुलरई एवं मलपुरा में गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु भूमि की गई पुनग्र्रहीत

navsatta

Leave a Comment