Navsatta
खास खबरदेश

मुख्यमंत्री ने किया एसबीआई की विधान भवन शाखा का उद्घाटन

बैंक अफसरों ने ओडीओपी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की दी जानकारी

लखनऊ, नवसत्ता : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन के गेट नंबर-9 पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की नई शाखा का बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। सीएम ने शाखा का अवलोकन भी किया। इसके बाद यहां तैनात कर्मचारियों से मुलाकात की और यहां से जुड़ी जानकारी भी ली। इसके बाद उन्होंने समूह फोटो भी खिंचवाई।

बैंक द्वारा प्रदेश भर में ओडीओपी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। सीएम ने श्रीमती ललितेश यादव को 15 लाख का चेक प्रदान किया। बैंक के अधिकारियों ने सीएम योगी को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी व बैंक के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

यूपी में एक दिन में कोरोना के 11089 नए केस, कुल एक्टिव मामले 44466

navsatta

बंगाल के पंचायत चुनाव में बूथ कैप्चरिंग, कूचबिहार में बैलट बॉक्स लेकर भागा युवक

navsatta

आगरा में बनने वाली नई कमिश्नरेट बिल्डिंग वीडियो मॉनिटरिंग व सर्विलांस के लिए डेडिकेटेड वॉर रूम से होगी लैस

navsatta

Leave a Comment