Navsatta
राजनीति

कोरोना की दहशत:गांव की सरकार के लिए मतदान के शुरुआती समय में नहीं नज़र आईं लंबी लंबी लाइनें

लखनऊ,नवसत्ता:त्रिस्तरीय चुनाव के पहले चरण में वह उत्साह नज़र नहीं आ रहा जो आमतौर पर दिखाई देता है।यह कोरोना की दहशत है या गेहूं की कटाई मड़ाई में किसानों की व्यस्तता।इसे समझने के लिए लखनऊ और आसपास के जिलों में हमने बात की मतदाताओं से।राजधानी के निगोहां इलाके में वोटर भगवानदीन ने बताया कि टीवी अखबार और इंटरनेट पर कोरोना की जो भयानक तस्वीरें पेश की जा रही हैं उससे हम लोगों में दहशत है।त्रिस्तरीय चुनाव का प्रचार चल रहा है।झुंड के झुंड वोट मांगने वाले आते हैं।उनमें से कई लोग मास्क भी नहीं लगाए होते हैं।

पैर छूने के बहाने उनकी ज़्यादा नज़दीकी भी खतरे में डालती है इसलिए मन में तो यही आता है कि सरकारी गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले इन प्रत्यशियों को चुनाव में वोट ही न करके इन्हें सबक सिखाना ज़रूरी है।राजधानी से लगे रायबरेली ज़िले में जहां आज त्रिस्तरीय चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं वहां वोटरों की उदासीनता सामने आ रही है।सुबह से ही जहां स्थानीय चुनावों में लंबी लंबी लाइन लगना आम बात है वहीं ज़िले के कई बूथों पर 7 बजे से इक्का दुक्का वोटर भी नज़र नहीं आये।बूथों के आसपास अपने अपने प्रर्याशियों के बस्ते लगाए लोगों से पूछने पर वह कहते हैं,ऐसा नहीं कि उत्साह में कोई कमी है लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिये कोरोना की इतनी खबरें उन तक पहुंच रही हैं कि वह भी थोड़ी दहशत में तो हैं।हालांकि इन लोगों का कहना है कि जैसे जैसे समय होगा वोटर निकलेंगे।

हम बता दें कि त्रिस्तरीय चुनाव का आज पहला चरण सम्पन्न होना है। पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान होगा। पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,442 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के लिए 1,14,142 प्रत्याशी और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के 1,86,583 पदों के लिए 1,26,613 उम्मीदवार मैदान में हैं।

संबंधित पोस्ट

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने पेश की 100 दिनों की प्रगति रिपोर्ट

navsatta

भगवंत मान बने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री, शहीद भगत सिंह के गांव में ली सीएम पद की शपथ

navsatta

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर हाउस अरेस्ट, नयी राजनैतिक पार्टी का किया ऐलान

navsatta

Leave a Comment