Navsatta
खास खबर

शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे पं रमाशंकर मिश्र के निधन पर शोक

हजारों की संख्या में अन्तिम संस्कार में शामिल जनप्रतिनिधिगण व अन्य लोग

रमाकांत बरनवाल 

सुलतानपुर, नवसत्ता  :–  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष प्रशिक्षित स्वयंसेवक व वर्षों तक संघ के पदाधिकारी रहे पं रमाशंकर मिश्र के निधन से क्षेत्रवासियों में शोक व्याप्त रहा व गोमती नदी देवाढ़ घाट किनारे उनके अंतिम संस्कार के समय सभी की आंखें नम रही। श्री मिश्र का स्वास्थ्य काफी दिनों से खराब चल रहा था जिन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती किया गया था व इलाज चल रहा था इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया जिसकी सूचना पर क्षेत्रवासियों में शोक व्याप्त हो गया।

समाजसेवी के रूप में प्रतिष्ठित श्री मिश्र प्रारम्भ से ही शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहे जिन्होंने संघ के स्वयंसेवक रहते कादीपुर कस्बे में सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना कराया जिसके वे संस्थापक सदस्य भी रहे तथा अनेकानेक विद्यालयों की शुरुआत कर शिक्षा की अलख जगाया जिसमें उन्होंने जलालपुर गांव में महाराणा प्रताप जूनियर हाईस्कूल एवं शहीद पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थापना किया।

श्री मिश्र श्रीराम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के माध्यम से शांति देवी इन्टरमीडिएट कालेज की स्थापना कर क्षेत्र में एक नया आयाम दिया व आगे चलकर उनके द्वारा पं राम चरित्र मिश्र पीजी कॉलेज पड़ेला की स्थापना कराया गया व उनके दिशा निर्देश में उनके सुयोग्य पुत्रों पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मिश्र व मोहित मिश्र ने शिक्षा के क्षेत्र में पिताजी के सपनों को और आगे बढ़ाया जिसमें हुबराजी देवी गर्ल्स इंस्टीट्यूट शंकर इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन पं रामचरित्र मिश्र आई टी आई कालेज गणपति महाविद्यालय सलाहपुर की भी स्थापना हुई जिसके वे प्रबन्धक रहे व कीर्तिमान स्थापित किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन स्वयंसेवक रहे श्री मिश्र समाजसेवा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर ग्राम पंचायत पड़ेला के दो बार प्रधान चुने गए व कादीपुर ब्लाक के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख भी रहे जहां उन्होंने अपनी व्यवहारकुलता व मधुर परन्तु सख्त व सरल स्वभाव से यश कमाया। श्री मिश्र के अन्तिम संस्कार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग सह संघचालक डा हृदय राम यादव क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी व पूर्व विधायक भगेलूराम तथा कोआपरेटिव चेयरमैन योगेन्द्र प्रताप सिंह जयसिंहपुर विधायक राज बाबू उपाध्याय तथा भाजपा के जिला मंत्री राजेश सिंह व संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक व प्रवन्धतंत्र के लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा गोमती तट पर क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान व सैकड़ों क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही जिन्होंने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दिया।

संबंधित पोस्ट

हरिद्वार कुंभ के दौरान फर्जी कोरोना टेस्टिंग मामले में एसआईटी ने नामित फर्मों को दिया 4 दिन का समय

navsatta

भाजपा में असहज नजर आ रहीं हैं अनीसा बानों

navsatta

सवारियों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, अब तक 11 की मौत, चार गंभीर

navsatta

Leave a Comment