Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 12 अप्रैल 2021

 

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता: कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 11 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 24 (देर रात) कुल – 24
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 183
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 606
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 43
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 634 आरटीपीसीआर, 2061 एंटीजेन, 11 ट्रूनेट, कुल 2706 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 554075
4516 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 7087
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 542472
एक्टिव केस – 1162
रिकवर्ड केस – 5792
मृत्यु – 133
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 642
एल – 2 कोविड -19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉजिटिव केस की संख्या – 96

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 19 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में जगतपुर 150.8 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर प्रथम स्थान पर रहा, जिला अस्पताल रायबरेली (सीएचओ हॉल) 108.3 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर एवं लालगंज 86.9 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहा, वही सिर्फ 17.1 प्रतिशत वैक्सीनेशन करके खीरों सबसे पीछे रहा।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/12.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

(फोटो साभार: समृद्धि श्रीवास्तव, उम्र : 12 वर्ष)

संबंधित पोस्ट

बिना इंटरलॉकिंग निर्माण ही करा लिया पांच लाख का भुगतान

navsatta

हमने कोरोना को ऐसे दी मात

navsatta

Borish Johnson Resign: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन देंगे इस्तीफा

navsatta

Leave a Comment