Navsatta
खास खबरशिक्षा

महिला डिग्री कालेज की बालिकाओं ने चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज,(नवसत्ता ) :- आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया जिसके तहत सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या जी प्रो. डॉ. शक्ति सिंह सचान द्वारा स्वच्छता अभियान की शपथ सभी प्रवक्ताओं एवं उपस्थित छात्राओं को इस आशय के साथ दिलाई गई कि सभी संबंधित नियमों का पालन करेंगे एवं दूसरों तक भी जन जागरूकता अभियान को लेकर जाएंगे । तत्पश्चात रैली को हरी झंडी दिखाकर प्राचार्य जी ने रवाना किया।
सभी छात्राओं ने सभी रोगों की एक  दवाई ,घर में रखो साफ- सफाई, हर नागरिक का हो यही सपना, स्वच्छ हो पूरा भारत अपना नारे लगाते हुए रैली के माध्यम से सरायघाघ व आसपास के क्षेत्र वासियों को जागरूक किया । इसी के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण एवं स्वच्छता अभियान  मनकामेश्वर मंदिर प्रांगण में स्वयंसेवियों द्वारा चलाया गया । इसके उपरांत क्षेत्र वासियों को स्वच्छता नियमों से संबंधित जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया। उक्त अभियान में महाविद्यालय परिवार से डॉ. सोनूपुरी ,वरिष्ठ प्रवक्ता, श्री पी पी यादव ,प्रवक्ता पुस्तकालय, श्री सुनील कुमार, प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र, श्री शैलेंद्र कुमार, प्रवक्ता हिंदी ,श्रीमती नुपुर एवं श्री अजीत ने उपस्थित रहकर अभियान को सफल बनाया।

संबंधित पोस्ट

पूरा होगा 1400 आवास का सपना, आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी

navsatta

एमएसपी पर राज्य सरकार ने किसानों से अनाज की रिकार्ड खरीद की

navsatta

Maharashtra: सरकार बनने के बाद 3 और 4 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा सत्र

navsatta

Leave a Comment