Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारराजनीति

POK अपने आप भारत का हिस्सा बन जाएगा: वी के सिंह

नई दिल्ली, नवसत्ताः  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) ‘अपने आप भारत के अंदर आएगा।’ पूर्व सेना प्रमुख ने सोमवार को दौसा में संवाददाताओं से कहा, ‘पीओके अपने आप भारत के अंदर आएगा, थोड़ा सा इंतजार कीजिए।’ उन्होंने राज्य में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान दौसा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पीओके से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। सिंह ने कहा कि जी-20 सम्मेलन की भव्यता ने भारत को विश्व मंच पर अनूठी पहचान दिलाई है और भारत ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है।

उन्होंने कहा, ‘जी-20 बैठक अभूतपूर्व रही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपना लोहा मनवा दिया। जी-20 समूह में विश्व के सभी शक्तिशाली देश शामिल हैं। सभी देशों ने भारत की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।” सिंह ने कहा कि ‘जैव ईंधन गठबंधन’ को लेकर मोदी के नेतृत्व में मिली सफलता भारत को आर्थिक रूप से मजबूती की दिशा में ले जा रही है।

संबंधित पोस्ट

नवसत्ता की खबर पर मुहरः सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले सीएम

navsatta

महर्षि महेश योगी जी की 106 वीं जयंती पर संतो का भव्य समागम का आयोजन

navsatta

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 14 जुलाई से खुली अदालत में शुरू होगी सुनवाई

navsatta

Leave a Comment