Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारराज्य

अब उत्तर प्रदेश की अंजू प्रेमी से मिलने पहुंची पाकिस्तान

नई दि्ल्ली,नवसत्ताः एक तरफ जहां देश में सीमा हैदर को लेकर जांच एजेंसियां परेशान है। वहीं दूसरी तरफ अब यूपी की एक लड़की अंजू सोशल मीडिया में प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के नसरुल्लाह से प्यार होने के बाद पाकिस्तान मिलने जा पहुंची है। आप को बता दें कि अंजू ने बकाया कानूनी तरीके से वीजा लेकर पाकिस्तान गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नसरुल्लाह खैबर पख्तूनख्वा के डीर जिले का रहने वाला है। दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई और जल्द ही बातचीत का सिलसिला भी शुरू हो गया।

देखते ही देखते दोनों का प्यार परवान चढ़ा और वे एक दूसरे से मिलने के लिए बेताब हो गए। इन दोनों के बीच सबसे बड़ी रुकावट भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से जारी दुश्मनी थी। हालांकि, अंजू ने हार नहीं मानी और वह नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई। अंजू विजिट वीजा पर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची। अंजू के पासपोर्ट पर हुई एंट्री से उसके पाकिस्तान पहुंचने की जानकारी मिली। बताया जा राह है कि अंजू अभी पाकिस्तान में ही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नसरुल्लाह डीर जिले में प्राइवेट टीचर था। बाद में उसने मेडिकल रिप्रेंजेटेटिव की नौकरी पकड़ ली। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दोनों ने एक दूसरे से प्यार करने की बात कही है। अंजू की उम्र 35 साल जबकि नसरुल्लाह की उम्र 29 साल बताई जा रही है।

संबंधित पोस्ट

अयोध्या: दीपोत्सव में आधी रात के बाद भी जारी रहेगा लेज़र शो

navsatta

कोविन प्लेटफॉर्म पर 1 जनवरी से शुरू होगा 15 से 18 साल तक के बच्चों का रजिस्ट्रेशन

navsatta

अरविंद केजरीवाल ने खुद को बताया दुनिया का सबसे ‘स्वीट आतंकवादी’

navsatta

Leave a Comment