Navsatta
मुख्य समाचार

प्रदेश के सभी 75 जनपदों में संचालित किये गये 83 कोविड अस्पताल

लखनऊ 10 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर सभी 75 जनपदों में 83 कोविड अस्पताल शुरू करने का फैसला लिया गया है।

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 83 कोविड चिकित्सालय संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। ये चिकित्सालय एल-3 तथा एल-2 श्रेणी के हैं। इन 83 चिकित्सालयों में कुल 17235 बैड हैं जिनमें वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन युक्त बेड भी हैं।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इन 83 अस्पतालों के अतिरिक्त जन सामान्य को कोविड चिकित्सा सुगमता से उपलब्ध कराये जाने के लिए जनपदों में अन्य अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित किया गया है।

संबंधित पोस्ट

यूपी में नौकरशाहों और राजनेताओं के खुलेंगे कालेधन के गहरे राज!

navsatta

अभिनेता संदेश गौर का प्रोमो गीत ‘वाह उस्‍ताद’ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव ने लॉन्‍च किया 

navsatta

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से किया इनकार

navsatta

Leave a Comment