Navsatta
मुख्य समाचार

प्रदेश के सभी 75 जनपदों में संचालित किये गये 83 कोविड अस्पताल

लखनऊ 10 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर सभी 75 जनपदों में 83 कोविड अस्पताल शुरू करने का फैसला लिया गया है।

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 83 कोविड चिकित्सालय संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। ये चिकित्सालय एल-3 तथा एल-2 श्रेणी के हैं। इन 83 चिकित्सालयों में कुल 17235 बैड हैं जिनमें वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन युक्त बेड भी हैं।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इन 83 अस्पतालों के अतिरिक्त जन सामान्य को कोविड चिकित्सा सुगमता से उपलब्ध कराये जाने के लिए जनपदों में अन्य अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित किया गया है।

संबंधित पोस्ट

भारत में गरीब सपने देख सकता है और उन्हें पूरा भी कर सकता है: राष्ट्रपति मुर्मू

navsatta

उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा सीएम का चेहरा,धन सिंह रावत और सतपाल महराज रेस में

navsatta

एलजी साहिब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं-केजरीवाल

navsatta

Leave a Comment