Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचार

मणिपुर में एक फिर से भड़की हिंसा, 9 लोगों की मौत 10 घायल

इंफाल, नवसत्ताः मणिपुर में एक फिर से हिंसा भड़क उठी है, बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे के अन्दर हुई गोली बारी के दौरान 9 लोगों की मौत हुई है साथ ही 10 लोग बुरी तरफ जख्मी भी हुए है। जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए इंफाल ले जाया गया है।

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, बीती रात राज्य के खमेनलोक इलाके में अचानक हुई गोलीबारी में करीब 9 की मौत हो गई जिसमें एक महिला भी शामिल है जबकि 10 अन्य लोग बुरी तरफ घायल हो गए हैं। वहीं फायरिंग के बाद कई घायलों को इलाज के लिए इंफाल ले जाया गया है।

साथ ही हिंसा में मारे गए लोगों में से कुछ के शरीर पर कट के निशान हैं और कई गोलियां लगी हैं, जिसके चलते प्रशासन ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिससे मौत का सही कारण का पता लगाया जा सके। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा के ताजा दौर के बाद कर्फ्यू में ढील को प्रतिबंधित कर दिया गया है, जो जातीय संघर्षों के कारण पिछले एक महीने से अधिक समय से तनावपूर्ण है।

 

संबंधित पोस्ट

कोरोना संक्रमण से मौतें होने की जानकारी देना नकारात्मक खबरें नहीं: हाईकोर्ट

navsatta

सेना के मेजर ने की आत्महत्या, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

navsatta

राजपूत रेजिमेंटल सेंटर के 100 साल पूरे होने पर अल्ट्रामैराथन शुरू

navsatta

Leave a Comment