Navsatta
क्षेत्रीयमुख्य समाचार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए अब अतिरिक्त प्रेक्षक उप निदेशक मण्डी हुए नियुक्त

रायबरेली 10 अप्रैल, 2021

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (पंचायत) द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग के सचिव जितेन्द्र बहादुर सिंह को जनपद रायबरली में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षक पद पर तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन खेल विभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार द्वितीय को अतिरिक्त प्रेक्षक पद पर तैनात किये गये थे। अब उनके स्थान पर उप निदेशक मण्डी दिलीप कुमार त्रिगुणायत को अतिरिक्त प्रेक्षक पद पर तैनात किया गया है। प्रेक्षक व अतिरिक्त प्रेक्षक मतदान सम्पन्न कराने हेतु 12 अप्रैल को तथा मतगणना के लिए 30 अप्रैल को जनपद में पहुचेंगे। जनपद रायबरेली में (प्रथम चरण) मतदान 15 अप्रैल को तथा मतगणना 2 मई को कराई जायेगी। प्रेक्षक व अतिरिक्त प्रेक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण करेंगे एवं मतदान तथा मतगणना सम्बन्धी समस्त तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण कर स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण मतदान एवं मतगाणना हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाए पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार द्वारा दी गई यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा दी गई है।

संबंधित पोस्ट

नेपाल में आधी रात दो बार कांपी धरती, उत्तराखंड में भी महसूस किए गए झटके

navsatta

दबंग ठेकेदार ने नगर निगम के कर्मचारी के साथ की मारपीट

navsatta

लॉकडाउन में नहीं है सख्ती, भीड़ कर रही मटरगस्ती

navsatta

Leave a Comment