Navsatta
मुख्य समाचार

भैय्या जी जोशी भी कोरोना संक्रमित

नयी दिल्ली 10 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैय्या जी जोशी भी कोरोना विषाणु से संक्रमित हो गये हैं। इससे पहले कल सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत को भी कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यहां बताया कि श्री भैय्या जी जोशी कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गये हैं। उनका उपचार आरंभ कर दिया गया है।

श्री जोशी हाल ही में सरकार्यवाह के दायित्व से मुक्त हुए हैं और वह संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं।

इससे पहले कल दोपहर बाद सरसंघचालक डॉ. भागवत को कोरोना विषाणु से संक्रमित होने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पदाधिकारी ने बताया कि डॉ भागवत में कोरोना के सामान्य लक्षण हैं तथा उन्हें सामान्य जाँच और सावधानी के नाते नागपुर के किंग्ज़वे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉ. भागवत ने सात मार्च को कोविड का पहला टीका लगवाया था।

संबंधित पोस्ट

नए साल पर खुशखबरी, एलपीजी गैस सिलिंडर 102.50 रुपए सस्ता हुआ

navsatta

ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष की मांग, पीएम मोदी का तंज: ‘क्या गलती कर दी?’

navsatta

पीएम मोदी कल काशी की जनता को देंगे बड़ी सौगात

navsatta

Leave a Comment