Navsatta
क्षेत्रीयचुनाव समाचार

जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कंट्रोल रूम में नये प्रभारी अधिकारी हेल्प लाइन नं0 0535-2203214, 2204199, 2204200 पर दर्ज कराएं निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतें- डीईओ

रायबरेली 09 अप्रैल, 2021
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र प्रचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन को शान्तिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय, रायबरेली में नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) व्यवस्था प्रभार अब श्रीमती रेखा शुक्ला जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मो0नं0 8787056726 प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था नियुक्त किया है तथा निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन/पर्यवेक्षण के अनुरूप निर्वाचन हेतु निर्दिष्ट प्रक्रिया के अनुरूप निर्वाचन सम्पन्न करायेगे।
स्थापित नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) पूरी तरह से सक्रिय है। नियंत्रण तथा नियंत्रण कक्ष कर्मचारियों की देख-रेख में तीन शिफ्टों में 24 घण्टे कंट्रोल रूम सक्रिय है। नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नम्बर 0535-2203214, 0535-2204199, 0535-2204200 है। किसी भी प्रकार की पंचायत निर्वाचन सम्बन्धित शिकायत व गतिविधि की सूचना उपरोक्त नंम्बरों पर तत्काल दे सकते है।

संबंधित पोस्ट

ग्लोबल डे के उपलक्ष्य में पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा निशुल्क मार्क्स वितरण किया गया

navsatta

शिवगढ़ में फूटा कोरोना बम

navsatta

पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियां ओ लेवल एवं ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

navsatta

Leave a Comment