Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचारराजनीति

कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर जी20 बैठक के लिए तैयार

श्रीनगर, नवसत्ताः  केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 22 मई से तीसरे जी20 पर्यटन कार्य समूह के लिए तैयार हो रही है।

जम्मू-कश्मीर की विशेष दर्जा 2019 में खत्म हो जाने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदलने के बाद से यह पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है। जी20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिकी देशों का समूह शामिल हैं। ।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि तीन देशों, चीन, तुर्की और सऊदी अरब ने कश्मीर में तीन दिवसीय जी20 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शुक्रवार तक पंजीकरण नहीं कराया था। जी20 सम्मेलन को शांतिपूर्ण तरीके से संपूर्ण करने के लिए, श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि डल झील के किनारे स्थित एसकेआईसीसी का नवीनीकरण किया गया है। स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली सड़क का सौंदर्यीकरण किया गया है। सूत्रों ने कहा कि प्रतिनिधियों की गुलमर्ग यात्रा की योजना रद्द हो सकती है।

संबंधित पोस्ट

सुप्रीम कोर्ट में पेगासस मामले की अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई

navsatta

सरकार बनने पर विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी बहाल होगी: अखिलेश

navsatta

अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला का नमस्कार, वीडियो जारी कर साझा किया अविश्वसनीय अनुभव

navsatta

Leave a Comment