Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचार

घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने चौथी ‘सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची’ को स्‍वीकृति दी

नई दिल्ली, नवसत्ताः रक्षा मंत्रालय ने उन 928 पुर्ज़ों और उप प्रणालियों की एक नई सूची को मंजूरी दी है जिन्हें सिर्फ देश की ही कंपनियों से खरीदा जा सकेगा। इससे पहले उनके आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

जिसको लेकर रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि इस कदम का उद्देश्य रक्षा उत्पादन में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के सरकार के समग्र उद्देश्य के अनुरूप है, और इस कदम से सात सौ 15 करोड रूपये मूल्‍य के रक्षा साजो-समान देश में ही निर्मित किए जाएंगे।

रक्षा सार्वजन‍िक क्षेत्र के उपक्रम मेक श्रेणी और सूक्ष्‍म, लघु, मध्‍यम उद्यम तथा निजी भारतीय क्षेत्र के माध्‍यम से इन उपकरणों को देश में ही निर्मित करेंगे। इससे अर्थव्‍यवस्‍था में बढोत्‍तरी होगी साथ ही रक्षा क्षेत्र में निवेश बढेगा और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों की आयात पर निर्भरता कम होगी।

संबंधित पोस्ट

एक लाख ज्यादा कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले

navsatta

डॉक्टर्स डे विशेष: मिलिए नगर के प्रतिष्ठित, गोल्ड मेडलिस्ट, समर्थ नर्सिंग एवं मेटर्निटी होम के संस्थापक डॉ एस.के. मुसद्दी से

navsatta

योग से मन स्वस्थ तो तन भी स्वस्थ

navsatta

Leave a Comment