Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचार

एपी सेन कॉलेज की डॉ ऋचा बनीं एसोसिएट प्रोफ़ेसर

लखनऊ, नवसत्ताः एपी सेन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की डॉक्टर ऋचा मुक्ता एसोसिएट प्रोफ़ेसर के पद पर प्रोन्नत हुईं। कॉलेज के संस्कृत विभाग में वर्ष 2011 से कार्यरत डॉक्टर ऋचा अब तक असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर थीं।

कालेज की प्राचार्या प्रोफ़ेसर रचना श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में ये पहला अवसर था जब डॉक्टर ऋचा का असिस्टेंट प्रोफ़ेसर से एसोसिएट प्रोफ़ेसर के पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया समयावधि के अंतर्गत संपन्न हो गई। ऐसा पहली बार हुआ।

डॉक्टर ऋचा ने इसके लिए प्राचार्या प्रोफ़ेसर रचना श्रीवास्तव का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और कहा कि प्राचार्या का सदैव प्रयास रहता है कि कॉलेज को बेहतर बनाने के लिए शिक्षण और शिक्षणेत्तर कार्यों को पूरी गुणवत्ता व अनुशासन के साथ समयबद्ध तरीक़े से पूर्ण किया जाए। डॉक्टर ऋचा की प्रोन्नति की कमेटी को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर प्रोफ़ेसर मोनिका श्रीवास्तव की भूमिका अहम रही।

संबंधित पोस्ट

आखिर कैसे बनेगा देश का टेक्सटाइल इंडस्ट्री यूपी?

navsatta

अमेरिका ने मार गिराया चीन का जासूसी गुब्बारा, समुद्र में टुकड़े-टुकड़े होकर गिरा

navsatta

कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का रास्ता रोकने की कोशिश

navsatta

Leave a Comment