Navsatta
खास खबरचुनाव समाचारराजनीति

सुल्तानपुर में कीचड़ में गिरीं सांसद मेनका गांधी

सुल्तानपुर, नवसत्ताः भाजपा सांसद मेनका गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में दौरे के लिए गई थी लेकिन वहां दौरे के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरे दौरे के दौरान अफरी- तफरी का माहौल हो गया और सभी लोग का ध्यान दौरे को छोड़कर मेनिका गांधी को पकड़ने लग गया।

दरअसल, मेनिका गांधी सुल्तानपुर क्षेत्र से सांसद हैं और वह सोमवार को नगर पालिका चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 15 घासीगंज में जनसभा को संबोधित करने गईं थीं, जिसमें उनके साथ विधायक विनोद सिंह समेत कई अधिकारी भी शामिल होने गये थे, जिसके बाद जब सांसद मेनका गांधी नुक्कड़ जनसभा करके वापस आ रही थीं तो रोड पर अधिक बारिश की वजह से कीचड़ भरा हुआ था और फिसलन के चलते गाड़ियां भी स्लिप हो रहीं थी तो सांसद मेनका गांधी ने गाड़ी से उतर कर पैदल ही चलने का प्रयास किया।

लेकिन अधिक फिसलन व कीचड़ के कारण मेनका गांधी उसी कीचड़ में गिर गईं, और  विधायक विनोद सिंह सहित सभी सुरक्षाकर्मियों ने बारिश में भीगते हुए सांसद को संभाला और उन्हें सुरक्षित पहुंचाया।

संबंधित पोस्ट

मांट टोल प्लाजा पर किसानों का कब्जा, वाहनों का आना-जाना फ्री

navsatta

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से की मुलाकात

navsatta

रिलायंस समूह के अध्यक्ष  अनिल अंबानी के खिलाफ ED ने जारी करवाया लुकआउट नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

navsatta

Leave a Comment