Navsatta
Reabareliखास खबरचुनाव समाचारदेशमुख्य समाचारराजनीति

भाजपा में असहज नजर आ रहीं हैं अनीसा बानों

नसीराबाद रायबरेली, नवसत्ताः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में भाजपा ने जिस इकलौते मुस्लिम प्रत्याशी को रायबरेली में नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए टिकट दिया है, वह पार्टी की विचारधाराओं से जुड़ी नज़र नहीं आ रही हैं। सत्ता पक्ष का आनंद लेने की खातिर भले उन्होंने भाजपा का टिकट हासिल कर लिया हो लेकिन उनकी कट्टर मुस्लिम वाली छवि तब उजागर हुई जब सीएम योगी की मौजूदगी में मंच साझा कर रहे ज़िले भर के भाजपा प्रत्याशियों के बीच वह असहज नज़र आती रहीं।

आमतौर से हिजाब में रहने वाली नसीराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी अनीसा बानों की पहली बार खुले चेहरे के साथ होर्डिंग भी सीएम योगी के जनसभा स्थल के बाहर ही नज़र आई। भाजपा के टिकट पर चुनावी नैय्या पार लगाने की जुगत भिड़ा रही अनीसा बानों 25 अप्रैल को आयोजित सीएम योगी का मंच साझा करने से भी हिचकिचाती रही हैं।

वहीं नगर पालिका परिषद प्रत्याशी शालिनी कनौजिया समेत सभी नगर पंचायत प्रत्याशी मंच पर पहुंच चुके थे लेकिन अनीसा नज़र नहीं आ रही थीं। क्योंकि सीएम योगी मंच पर पहुंचने वाले थे और सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रत्याशियों को उनसे पहले पहुंचना था इसलिए आयोजक बार बार अनीसा का नाम पुकारते रहे। कई बार पुकारने के बाद सीएम योगी से कुछ पल पहले ही वह मंच पर पहुंचीं। उधर सीएम योगी का भाषण खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशियों को मंच पर आगे बुलाया गया तो अनीसा बानों की हिचकिचाहट साफ नजर आ गई।

दरअसल, सभी प्रत्याशियों ने दर्शकों की तरफ याची मुद्रा में हाथ जोड़ा तो अनीसा ने भी हाथ जोड़ लिया लेकिन हिजाब सही करने के बहाने तुरंत ही हाथ नीचे कर लिया। उसके बाद अनीसा बानों की हिचकिचाहट तब कैमरे में कैद हो गई जब सभी प्रत्याशियों ने जय श्रीराम का नारा लगाया तो वह हिजाब ठीक करती रहीं। अनीसा बानों की असहज रहने की सारी तस्वीरें कैमरे में कैद हैं। इससे साफ जाहिर है कि अनीसा बानों जीत के लिए भले टिकट ले आयी हों लेकिन दिल से भाजपा और उसकी विचारधारा उन्हें अस्वीकार्य है।

संबंधित पोस्ट

इस बार नवरात्रि और रमजान माह में काफी संभलकर करें उपवास

navsatta

ईवी मैन्युफैक्चरिंग के साथ कर्मचारियों का कौशल भी निखारेंगी निजी कंपनियां

navsatta

लोकतंत्र बचाने के लिए जनता से लेंगे सहयोग, अखिलेश यादव ने शुरू किया सदस्यता अभियान

navsatta

Leave a Comment